60 करोड़ की ठगी के आरोप में 64 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By: Rajesh Bhagtani Sat, 16 Sept 2023 5:34:00

60 करोड़ की ठगी के आरोप में 64 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुम्बई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई पुलिस ने जमीन के मामले में 60 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जमीन के लिए दो डेवलपर्स और राज्य निकाय सिडको से लगभग 60 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नवी मुंबई पुलिस के मुताबिक, खारघर के बेलपाड़ा निवासी आरोपी शिरीष घरत के पास अपने इलाके में 2,500 वर्ग मीटर जमीन थी। जिसको बेचने के लिए साल 2022 में दो डेवलपर्स के साथ उसने सात करोड़ रुपये में जमीन बेचने का सौदा किया। जिसके तहत उसने 1.98 करोड़ लेने के बाद जमीन को उनके नाम ट्रांसफर कर दिया था।

फर्जी दस्तावेज बनाकर बताई अपनी जमीन

पुलिस के मुताबिक आरोपी घरात ने जमीन को अपना बताने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया। जिसके बाद आरोपी ने सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(सिडको) को वही फर्जी दस्तावेज सौंप दिए।

सत्यापन के बाद मामले का खुलासा

अधिकारी के मुताबिक सत्यापन के दौरान कथित धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ। सीबीडी बेलापुर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी घराट के खिलाफ डेवलपर्स और सिडको के साथ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी घराट के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा द्वारा भी जांच की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com