इंदौर के लिए ब्लैक फंगस बना आफत, 40 दिनों में MY अस्पताल में गई 49 की जान

By: Ankur Tue, 22 June 2021 8:36:32

इंदौर के लिए ब्लैक फंगस बना आफत, 40 दिनों में MY अस्पताल में गई 49 की जान

कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने अपने तांडव से सभी को परेशान किया और कई लोगों की जान ली। हांलाकि अब कोरोना की दूसरी लहर शांत होती जा रही हैं जहां संक्रमण की दर बहुत कम हो चुकी हैं। लेकिन कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस बड़ी आफत बनता जा रहा हैं जिसमें मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) में बीते 40 दिनों में 49 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। यहां ब्लैक फंगस के 614 मरीज भर्ती किए गए थे। इनमें से 283 को छुट्टी दे दी गई, जबकि 49 की मौत हो गई। अभी 282 मरीज भर्ती हैं।

अस्पताल के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि अधिकांश मरीजों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, इसलिए ज्यादा मौतें हुईं। फिर भी MYH में इस घातक फंगल संक्रमण से मृत्युदर 8 प्रतिशत ही रही, जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह 40 से 50 फीसदी तक रही। 241 में कोरोना के बाद संक्रमण हुआ MYH में बीते 40 दिनों में 580 संक्रमितों की सर्जरी की गई। वर्तमान भी भर्ती 282 मरीजों में से चार कोविड-19 संक्रमित हैं, जबकि 241 मरीजों को कोरोना से उबरने के बाद यह संक्रमण हुआ। हालांकि ब्लैक फंगस के 37 ऐसे संक्रमित मिले हैं, जिनका कोरोना का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

ये भी पढ़े :

# यहां जानें-सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और नासिर हुसैन की नजर में कौन है टेस्ट में 21वीं सदी का नं.1 कप्तान

# प्रेग्नेंट सांसद नुसरत जहां ने शोल से यूं छिपाया बेबी बंप, तस्वीरें हुई वायरल

# कोरोना में डॉग मीट फेस्टिवल से सुर्ख़ियों में आया चीन, बेरहमी से मारे जाते हैं हजारों कुत्ते

# अनोखा गांव जहां हर घर पर किया जाता हैं सिर्फ काला रंग, कारण कर देगा हैरान

# WTC Final : ‘भारत को खल रही है स्विंग कराने में माहिर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com