गोरखपुर : फर्जी पुलिसकर्मी बन चेकिंग के दौरान लूट का मामला, जालसाजों की पहचान में जुटी पुलिस

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 5:18:44

गोरखपुर : फर्जी पुलिसकर्मी बन चेकिंग के दौरान लूट का मामला, जालसाजों की पहचान में जुटी पुलिस

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बन चेकिंग के दौरान लूट का मामला सामने आया हैं। घटना झारखंडी सब्जी मंडी के पास गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही हैं। चूड़ा मिल के मुनीम शिव प्रसाद से पुलिस बनकर चेकिंग के दौरान एक लाख रुपये लूट लिए गए। पूछताछ में मुनीम ने बैग में पहले 1 लाख 90 हजार, फिर 1.5 लाख और अंत में एक लाख रुपये होने की बात कही है। इस वजह से घटना संदिग्ध लग रही है। फिलहाल पुलिस पैथोलॉजी के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जालसाजों की पहचान में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा स्थित चूड़ा मिल के मालिक अपने मुनीम चौरीचौरा के डुमरी खास निवासी शिव प्रसाद के साथ गुरुवार को झारखंडी सब्जी मंडी स्थित लाल पैथालॉजी में गए थे। मिल मालिक अंदर थे और शिव प्रसाद बाहर बैग लेकर खड़े थे। करीब तीन बजे दो बाइक से तीन युवक सादे कपड़ों में आए और मुनीम को बुलाया। मुनीम के अनुसार, युवकों ने खुद को पुलिस वाला बताया और शरीर व बैग की तलाशी लेने लगे। तलाशी के बाद युवक चले गए। कुछ देर बाद जब मुनीम ने बैग में देखा तो रुपये गायब थे। हालांकि मुनीम द्वारा लूट की रकम अलग-अलग बताए जाने से पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

ये भी पढ़े :

# खेल रत्न का नाम बदलने पर बोली कांग्रेस - मोदी और जेटली स्टेडियम के भी बदलो नाम

# गोरखपुर : बरामदे में सो रहा था पूरा परिवार और कमरे का ताला तोड़ चोर ले गए दो लाख का सामान

# पटरी पर गिरा व्हीलचेयर पर बैठा शख्स, सामने से आ रही थी मेट्रो, फिर जो हुआ देखें वीडियो में...

# Tokyo Olympic : सेमीफाइनल में हारे बजरंग पूनिया, अब कांस्य का मुकाबला खेलेंगे, 20 किमी रेस में...

# देहरादून : डिस्काउंट रेट पर मोबाइल दिलाने के बहाने साइबर ठगों ने वेबसाइट डवलेपर को लगाया चूना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com