'आजम सिर्फ मेरे हैं' कहकर छत से कूदी प्रेमिका, टूट गई कमर, प्रेमी सलाखों के पीछे

By: Priyanka Maheshwari Tue, 26 Apr 2022 09:53:49

'आजम सिर्फ मेरे हैं' कहकर छत से कूदी प्रेमिका, टूट गई कमर, प्रेमी सलाखों के पीछे

यूपी के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, एक प्रेमी-प्रेमिका घर वालों से नाराज होकर देर रात दो मंजिला घर की छत पर कूदने के लिए चढ़ गए। जिसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को दौड़कर पकड़ लिया लेकिन प्रेमिका 'आजम सिर्फ मेरे हैं' कहते हुए छत से छलांग लगा दी। छत से कूदते ही प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने पोलके के हवाले कर दिया है। दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का पिछले 5 सालों से पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ इश्क चल रहा था। हालाकि, दोनों के परिवार को इस रिश्ते पर सहमति नहीं थी। इसके बावजूद दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे से मिलना नहीं छोड़ा। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। घर वाले राजी नहीं हो रहे थे इसलिए दोनों ने तय किया कि वे दोनों एक साथ अपनी जान दे देंगे। दोनों एक दूसरे से लगे लगकर घटों तक रोए। फिर आत्महत्या करने के लिए दो मंजिला घर की छत पर चढ़ गए। किसी तरह प्रेमिका के घर वालों को इसकी भनक लग गई और वे मौके पर पहुंच गए।

घर वालों को आता देख प्रेमिका जोर से चिल्लाई 'आजम सिर्फ मेरे हैं' और छत से कूद गई। जैसे ही प्रेमी भी कूदने लगता, इससे पहले ही लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी कमर में फ्रैक्चर हुआ है और शायद ही वह फिर कभी ठीक से चल पाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com