पूर्ण रूप से शराब मुक्त होगा अयोध्या धाम 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र, हटाई जाएंगी दुकानें

By: Rajesh Bhagtani Thu, 28 Dec 2023 2:08:32

पूर्ण रूप से शराब मुक्त होगा अयोध्या धाम 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र, हटाई जाएंगी दुकानें

अयोध्या। उत्तरप्रदेश के आबकारी मंत्री ने घोषणा की है कि रामनगरी अयोध्याधाम में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। आबकारी मंत्री ने साफ किया है कि यह प्रतिबंध पूरे अयोध्या महानगर क्षेत्र पर लागू नहीं है। केवल 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में लागू होगा। पहले से मौजूद सभी दुकानों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। अब 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया गया है। इस क्षेत्र की सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

ज्ञातव्य है कि अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारियों का जमावड़ा लग रहा है। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com