पंजाब : रणजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया सेना का हेलीकॉप्टर, गश्त के दौरान हुई अनहोनी

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 5:27:20

पंजाब : रणजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया सेना का हेलीकॉप्टर, गश्त के दौरान हुई अनहोनी

पंजाब के पठानकोट के पास मंगलवार सुबह एक अनहोनी हुई जिसमें रणजीत सागर झील में सेना का 254 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी अनहोनी की सूचना अभी तक नहीं है। डैम में बोट और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, सरकारी और निजी मोटरबोट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी पठानकोट सुरेंदर लांबा समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने मामून कैंट से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरी थी। 20 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर रणजीत सागर झील में दुर्घटना का शिकार हो गया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पठानकोट से सटे जम्मू-कश्मीर की सीमा पर रणजीत सागर डैम के पास सैनिक हेलीकॉप्टर से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान यह अनहोनी हो गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झील में गिरने से पहले जहाज लड़खड़ा रहा था। पायलट ने बहादुरी और सूझबूझ से उसे पहाड़ी से टकराने से बचा लिया और सीधे झील में गिरा दिया। हेलीकॉप्टर का मलबा झील में तैर रहा है।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका में रह रहे पंजाबी युवक को गोली मार किया घायल, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

# हरियाणा : बस और ऑटो में हुई आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत जबकि आठ लोग घायल

# एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले लालू प्रसाद, बोले- चिराग-तेजस्वी को साथ देखना चाहता हूं

# हरियाणा : शादी के 4 दिन बाद ही गहने-नकदी लेकर फरार हुई 65 हजार में लाई गई दुल्हन

# लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप को सपने में दीखते है भूत, कहा - महादेव का नाम लिया तो डर गया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com