महाराष्ट्र: अलीबाग तट पर बह गई टगबोट, चालक दल के सभी 14 सदस्य सुरक्षित
By: Rajesh Bhagtani Fri, 26 July 2024 3:01:42
रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग तट के पास अरब सागर में बहे एक टगबोट के सभी 14 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेएसडब्ल्यू समूह द्वारा संचालित इस छोटे वाहक से चालक दल के सदस्यों को बचाने का अभियान तटरक्षक बल की मदद से शुरू किया गया।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया कि तटरक्षक बल के एक हेलिकॉप्टर को अभियान में लगाया गया था। अभियान सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ और टगबोट के सभी 14 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उन्होंने बताया कि तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने टगबोट से चालक दल के सदस्यों को निकाला और उन्हें सुरक्षित रूप से अलीबाग समुद्र तट पर उतार दिया। उन्होंने बताया कि सभी 14 सदस्य सुरक्षित हैं।
जेएसडब्ल्यू समूह ने गुरुवार को एक बयान में कहा था, "जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित एक छोटा मालवाहक जहाज जयगढ़ और सलाव के बीच तूफानी मौसम में फंस गया, क्योंकि वह तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण बह गया था।"
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अलीबाग तट के पास कोलाबा किले के पास इंजन बंद हो जाने के बाद टगबोट बह गई थी। घरगे ने बताया कि रायगढ़ पुलिस, तटरक्षक बल और राजस्व अधिकारी फंसे हुए नाव के लिए बचाव अभियान शुरू करने के लिए सतर्क थे, लेकिन भारी बारिश, उच्च ज्वार और तेज हवाओं के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।