7 अगस्त से उड़ान भरेगी राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air, ये है किराये की पूरी लिस्ट
By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 July 2022 09:34:14
राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) की पहली फ्लाइट 7 अगस्त को उड़ान भरने वाली है। अकासा की पहली उड़ान मुंबई-अहमदाबाद रूट की होगी। इसके बाद 13 अगस्त से बेंगलुरू से कोच्चि के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। हाल ही में एयरलाइन ने बताया कि 19 अगस्त से बेंगलुरू से मुंबई की नई फ्लाइट शुरू होगी।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मुंबई से अहमदाबार के रूट पर हर सप्ताह 26 फ्लाइट, बेंगलुरू से कोच्चि रूट और बेंगलुरू से मुंबई रूट पर सप्ताह में 28 उड़ानें संचालित की जाएंगी। नए रूट के ऐलान के साथ ही एयरलाइन ने इन 3 रूट के अपने शुरुआती चरण को पूरा कर लिया है। अहमदाबाद, मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरू को जोड़ने वाली 82 उड़ान हर सप्ताह संचालित की जाएंगी।
आपको बता दें 7 अगस्त को दो विमानों के साथ कंपनी की उड़ान शुरू की जाएंगी। इसके बाद एक निश्चित समय के बाद हर महीने फ्लीट में दो नए एयरक्रॉफ्ट शामिल किये जाएंगे। 2023 के अंत तक कुल 18 विमान हो जाएंगे।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे एयरलाइन के मुकाबले अकासा एयर की फ्लाइट में यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रियों के आराम को देखते हुए सीट को ज्यादा आरामदायक बनाया गया है साथ ही सभी यात्रियों को सीट पर यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलेगी।
इतना होगा किराया
मुंबई से बेंगलुरू - 4938 रुपये (1 घंटा 35 मिनट)
बेंगलुरू से मुंबई - 5209 रुपये (1 घंटा 35 मिनट)
मुंबई से अहमदाबाद - 3948 रुपये (80 मिनट)
अहमदाबाद से मुंबई - 3906 रुपये (80 मिनट)
बेंगलुरू से कोच्चि - 3483 रुपये (75 मिनट)
कोच्चि से बेंगलुरू - 3282 रुपये (75 मिनट)