अजमेर : किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर ट्रेलर व ईको कार की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत
By: Sandeep Gupta Sun, 02 Feb 2025 08:59:54
रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर शनिवार देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। ट्रेलर और ईको गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत में ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया। थाना प्रभारी सत्यवान सिंह और एएसआई बनवारी लाल ने घायलों को तत्काल रूपनगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सीओ ग्रामीण उमेश गौतम ने बताया कि हादसा सुरसुरा गांव के घसवो की ढाणी रोड पर हुआ। ट्रेलर और ईको गाड़ी की भिड़ंत में किशनगढ़ निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना एसएचओ सत्यवान सिंह और एएसआई बनवारी लाल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की।
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की हुई पहचान
सड़क दुर्घटना में ईको गाड़ी सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान किशनगढ़ के राजारेडी निवासी अशोक के रूप में हुई, जबकि दूसरे युवक की पहचान किशनगढ़ के नया शहर स्थित गुर्जरों का मोहल्ला निवासी सोमवीर के रूप में की गई है।
दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :
# विकसित-आत्मनिर्भर भारत को मजबूती प्रदान करेगा बजट : CM भजनलाल; राजस्थान की 5 प्रमुख खबरें