अजित पवार गुट असली NCP, महाराष्ट्र स्पीकर का शरद पवार को झटका, दिया नया नाम

By: Rajesh Bhagtani Thu, 15 Feb 2024 6:11:50

अजित पवार गुट असली NCP, महाराष्ट्र स्पीकर का शरद पवार को झटका, दिया नया नाम

मुम्बई। शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को फैसला सुनाया कि अजीत पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट ही असली राजनीतिक दल है।

स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा-

शरद पवार गुट की यह दलील खारिज की जाती है कि विधायी बहुमत के आधार पर मामले का फैसला नहीं किया जा सकता। अजित पवार के पास 41 विधायकों का विधायी बहुमत है। यह निर्विवाद है। मेरा मानना है कि वास्तविक राजनीतिक दल को विधायक दल के बहुमत से परिभाषित किया जा सकता है। अजित पवार के पास विधायी बहुमत है। मेरा मानना है कि अजित पवार ही असली राजनीतिक पार्टी हैं।'

महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं. जहां अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पास 41 विधायकों के साथ बहुमत है, वहीं उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के पास 12 विधायकों का समर्थन है।

जुलाई 2023 से दोनों नेताओं के बीच गुटीय विवाद चल रहा है, जब अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए, जिससे राकांपा में विभाजन हो गया।

दोनों गुट मुख्य रूप से दो मुद्दों पर लड़ रहे थे - पार्टी किसकी है और क्या विपरीत गुट के विधायकों को दसवीं अनुसूची की धारा 2(1)(ए) के तहत अयोग्य ठहराया जा सकता है।

इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को 'असली राजनीतिक पार्टी' घोषित किया था। इसका मतलब यह हुआ कि अजित पवार को पार्टी का नाम और घड़ी चुनाव चिह्न मिल गया।

चुनाव आयोग के फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को नया नाम मिला, 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार'।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com