UP News: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर टायर फटने की वजह से पलटी तेज रफ्तार कार, 6 महीने की बच्ची समेत 3 की मौत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Apr 2022 12:18:47

UP News: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर टायर फटने की वजह से पलटी तेज रफ्तार कार, 6 महीने की बच्ची समेत 3 की मौत

उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां, एक तेज रफ्तार कार टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी है। मरने वालों में महिला-पुरुष और 6 महीने की बच्ची शामिल है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभोली गांव के पास की बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही मृतकों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई।

वहीं, हादसे की शिकार कार के पीछे आ रही दो अन्य गाड़ियां भी हादसे की शिकार हो गई। आगे चल रही कार के पलटने के बाद पीछे से आ रही दोनों गाड़ियां कार से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त कार से टक्कर के बाद पीछे से आ रही दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं।

घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com