हरियाणा: फतेहाबाद में रोड पर फिसलन से पलटी कार, 3 युवक घायल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 03 Apr 2022 4:33:25

हरियाणा: फतेहाबाद में रोड पर फिसलन से पलटी कार, 3 युवक घायल

हरियाणा के फतेहाबाद में ​​​​​​ भूना इलाक़े के गांव खजूरी जाटी से हसंगा मार्ग पर रविवार दोपहर को बरात की एक ऑल्टो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भूना के फतेहाबाद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव बड़ोपल से एक ऑल्टो गाड़ी में सवार होकर पांच युवक बरात में हसंगा घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी खजूरी जाटी गांव से निकलकर हसंगा रोड पर पहुंची तो सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सडक के एक और पलट गई ।इस दौरान गाड़ी में सवार बड़ोपल निवासी साहिल (22) अनुज (17) और एक अन्य युवक घायल हुआ है। राहगीरों द्वारा तीनों को उपचार के लिए भूना के ए-वन अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां चिकित्सकों ने एक ही गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा रेफर किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com