देशभर के 85 प्रतिशत शिक्षक ले चुके कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, अक्टूबर तक सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

By: Ankur Fri, 03 Sept 2021 6:28:56

देशभर के 85 प्रतिशत शिक्षक ले चुके कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, अक्टूबर तक सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

कोरोना के इस दौर में लंबे समय से शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। हांलाकि कुछ राज्यों ने अब स्कूलों को खोलना शुरू कर दिया हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं की कोरोना सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए। खासतौर से सभी शक्षकों को वैक्सीन लगाईं जाए। शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ देशभर के 85 प्रतिशत शिक्षक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। शिक्षा मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि सितंबर से अक्टूबर तक शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ का सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि हमने राज्यों को दो करोड़ वैक्सीन सिर्फ शिक्षकों और स्कूल के अन्य स्टाफ के लिए उपलब्ध करवाई गई है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द स्कूल सामान्य तरीके से चलें। हालांकि उससे पहले शिक्षकों और अन्य स्टाफ को सुरक्षा देने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज दी जाए। हम शिक्षकों और अन्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए बोला है, लेकिन जबरदस्ती किसी के साथ नहीं है। हमें उम्मीद है कि स्वेच्छा से सभी शिक्षक वैक्सीन जरूर लगवाएंगे। जिससे उनका परिवार व स्कूल के बच्चे सुरक्षित रहें। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षकों के वैक्सीन का रिकार्ड रखा जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई कोरोना के कारण देश में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि

# उत्तरप्रदेश : बच्ची को सहेली के घर छोड़ बनाई अपहरण की फर्जी कहानी, थी प्रेमी को फंसाने की साजिश

# Black Outfit में श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, तस्वीरें देख बेटी पलक ने कहा - सबसे हॉट लीजेंड

# कंगना रनौत ने इस कारण निकाली इंस्टाग्राम पर भड़ास, ‘थलाइवी’ फिल्म के दूसरे गाने का Teaser रिलीज

# ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार, जानें इस विधि के बारें में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com