चंदौली: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दिन में 6 लोगों की हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 July 2022 2:45:30

चंदौली: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दिन में 6 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बीते दो दिनों में आकाशीय बिजली लोगों पर मौत बनकर गिर रही है। इसकी चपेट में आने से 2 दिनों में 6 लोगो की मौत हो चुकी है और कई लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिवारों में मातम पसर गया है।

जानकारी के अनुसार बलुआ थाना के महुअर कला गांव के सिवान में काम करते वक्त किशन यादव (18) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना शहाबगंज थाना के केराय गांव की है, जहां हरिराम खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तो चकिया थाना क्षेत्र के परसिया कला गांव निवासी कलुई देवी धान की रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार को मिलेगा मुआवजा

मामले की सूचना के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि इलाके के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि मौके पर जाकर तमाम शोकाकुल परिवारों के साथ मिलकर इस घड़ी में जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कराए, जिससे पोस्टमार्टम के बाद सभी को निर्धारित मुआवजा दिया जा सके।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com