WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, 50 करोड़ फोन नंबर बिक्री के लिए हुए लीक, ऐसे चेक करे आपका भी तो नहीं

By: Priyanka Maheshwari Mon, 28 Nov 2022 2:23:43

WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, 50 करोड़ फोन नंबर बिक्री के लिए हुए लीक, ऐसे चेक करे आपका भी तो नहीं

वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। Cybernews.com की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 84 देशों के करीब 50 करोड़ WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर सेल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। सेल के लिए डेटा डालने वाले अकाउंट का दावा है कि इसमें 3.2 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स केडेटा हैं। साथ ही मिस्र से लगभग 4.5 करोड़ यूज़र्स का डेटा, इटली से 3.5 करोड़, सऊदी अरब से 2.9 करोड़, फ्रांस से 2 करोड़ और तुर्कीके 2 करोड़ नंबर शामिल हैं। डेटा में रूसके एक करोड़ नंबर और 1.1 करोड़े से ज्यादा यूके के नंबर भी हैं। जिस शख्स ने इन सब नंबर को सेल के लिए जारी कियाथा, उसने Cybernews को बताया कि वे US डेटासेट को 7,000 डॉलर, यूके के डेटा को 2,500 डॉलर और जर्मनी के डेटा को 2,000 डॉलर में बेच रहे थे। Cybernews ने कहा कि अनुरोध किए जाने पर, सेलर ने सबूत के तौर पर 817 US बेस्ड नंबरों का एक छोटा सा सैंपल भी शेयर किया था, जिसकी जांच करने पर पता चला कि उससे वॉट्सऐप चलाया जा रहा है, और वह नंबर एक्टिव है।

जानकारी सामने आने के बाद Cybernews ने वॉट्सऐप यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अनजान नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज सेसावधान रहें। क्यूंकि इन फोन नंबर का इस्तेमाल फिशिंग अटैकके लिए किया जा सकता है।

ऐसे चेक करे आपका नंबर

Cybernews ये चेक करने का एक तरीका प्रदान करता है कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं।

- सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं।

- यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें।

- फिर Check Now पर क्लिक करें।

- सर्च रिजल्ट से पता चल जाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com