जयपुर : हादसे में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचा बचाई जान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत मिलेंगे 5 हजार रूपये
By: Ankur Fri, 17 Sept 2021 1:10:00
अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी कभी कोई सड़क हादसा होता हैं और कोई घायल होता हैं तो कई मामलों में लोग वहां मूकदर्शक बनकर खड़े रहते हैं और घायल की मदद को कोई आगे नहीं आता हैं जिससे उसकी जान जाने का खतरा बना रहता हैं। ऐसे में सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरुआत की जिसके लिए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोरा ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में सड़क हादसों में गंभीर घायल व्यक्ति को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाने वाले ‘भले आदमी’ को 5 हजार रु. और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वित्त विभाग ने गुरुवार को इसके लिए ‘जीवन रक्षक योजना’ लागू कर दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार इसका क्रियान्वयन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जरिए किया जाएगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि सड़क सुरक्षा कोष से जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को अग्रिम आवंटित की जाएगी।
ये है पूरी प्रक्रिया
1. घायल की मदद करने वाला व्यक्ति इनाम राशि लेने का इच्छुक है तो उसे पूरी जानकारी हॉस्पिटल में तैनात कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर को देनी होगी।
2. उसे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और बैंक खाता संख्या देना होगा।
3. मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट पर तय होगा कि शख्स गंभीर घायल था या नहीं?
4. रिपोर्ट डायरेक्टर (पब्लिक हेल्थ) को जाएगी, उसी आधार पर इनाम दिया जाएगा।
5. निदेशक द्वारा अनुशंषा प्राप्त होने पर दो कार्यदिवस के भीतर ही भले व्यक्ति के खाते में पुरस्कार राशि सीधे ही डीबीटी द्वारा स्थानान्तरित की जाएगी और प्रशस्ति पत्र भले व्यक्ति के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।
ये भी पढ़े :
# कश्मीरा शाह पर बरसीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, कहा-घर में खराब बहू लाने से ही शुरू हुआ तनाव
# अजमेर : आर्थिक तंगी से परेशान पति ने कर डाली गला घोंट पत्नी की हत्या, नौकरी नहीं तो बेचता था गहने
# राजसमंद : भीषण सड़क हादसे में हो गई तीन लोगों की मौत जबकि 8 घायल, आमने-सामने भिड़े 7 वाहन