भीलवाड़ा : सेवन फॉल झरने के तेज बहाव में फंसे पिकनिक मनाने गए 30 लोग, 5 घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

By: Ankur Fri, 24 Sept 2021 09:55:40

भीलवाड़ा : सेवन फॉल झरने के तेज बहाव में फंसे पिकनिक मनाने गए 30 लोग, 5 घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

गुरुवार को बूंदी से पिकनिक मनाने आए करीब 30 लोग भीलवाड़ा के बिजौलिया थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले सेवन फॉल झरने के बहाव में फंस गए। इसकी सूचना मिलते ही भीमलत झरने पर तैनात एसडीआरएफ की टीम व बूंदी से सदर पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया। SDRF और पुलिस ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों की जान पर बन आई। रात करीब 8:30 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में इन सभी लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बूंदी से करीब 30 लोग बांका गांव में स्थित चांद साहब की मजार पर घूमने आए थे। यहां घूमने के बाद यह सभी लोग सेवन फॉल झरने के ऊपर की तरफ पानी के बहाव में पिकनिक मना रहे थे। गुरुवार दोपहर को बिजौलिया क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी। इसके कारण झरने में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया था। बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों सहित ये सभी लोग चट्टानों पर खाना खा रहे थे। करीब तीन बजे बहाव बढ़ने के बाद वहां फंस गए। इन लोगों ने बूंदी सदर पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजौलिया के तहसीलदार व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# डूंगरपुर : सरकारी टीचर के कमरे से मिले 12 लाख रुपए और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, थी रीट में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने की तैयारी

# पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात, आतंकवाद पर पाक को नसीहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com