
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में जरूर कमी आई हैं लेकिन मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैं। आज भी कोरोना के एक मरीज की जान चली गई। कांगड़ा जिले में 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ा। बीते 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो 198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वहीँ 24 घंटों के दौरान 200 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1788 पहुंच गए हैं।
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3588 पहुंच गया है। इसमें से बिलासपुर जिले में 122, चंबा 129, हमीरपुर 252, कांगड़ा 354, किन्नौर 31, कुल्लू 92, लाहौल-स्पीति 31, मंडी 370, शिमला 263, सिरमौर 17, सोलन 74 और ऊना में 53 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक कोरोना के 214004 मामले आ चुके हैं। इनमें से 208609 ठीक हो चुके हैं। आज कोरोना की जांच के लिए 11035 लोगों के सैंपल लिए गए।














