उदयपुर : 9 हजार के पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, रिकॉर्ड 1506 संक्रमित, 14 मरीजों की गई जान

By: Ankur Wed, 12 May 2021 12:38:48

उदयपुर : 9 हजार के पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, रिकॉर्ड 1506 संक्रमित, 14 मरीजों की गई जान

उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना काल के सबसे अधिक 1 हजार 506 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46 हजार 958 के आंकड़े पर पहुंच गई है। कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9 हजार 295 पर पहुंच गई है। जबकि मंगलवार को 80 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे जिसके बाद उदयपुर में रिकवरी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 207 पर पहुंच गई है।

राजस्थान में कोरोना : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद वही रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 169 की मौत

राजस्थान में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं जहां आंकड़ों में अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले, जबकि रिकॉर्ड 169 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। वहीँ 13,198 लोग रिकवर हुए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

Corona India : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा

देश में मंगलवार को भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 282 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए थे और 3.29 लाख मरीज मिले थे। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। इस बीच चिंता की बात है संक्रमण से होने वाली मौतें। पिछले 24 घंटे में 4198 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 3,876 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : नहीं थम रहा कोरोना का आंकड़ा, आज सामने आए 508 नए रोगी

# भीलवाड़ा : राहतभरा रहा मंगलवार का दिन, संक्रमण का आंकड़ा गिरकर मिले 166 रोगी

# बीकानेर : संक्रमितो के मुकाबले 165 फीसदी लोग हुए रिकवर, हर चौथा सैंपल आ रहा पॉजिटिव

# सवाई माधोपुर : 701 सैम्पल की जांच में 163 आए संक्रमित, लगातार कम हो रही संक्रमण दर

# जोधपुर : 1 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 1303 नए संक्रमितो के साथ गई 18 की जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com