हिमाचल : लगातार गिरते हुए 94 दिन बाद एक पर पहुंचा कोरोना मौत का आंकड़ा

By: Ankur Wed, 30 June 2021 12:46:09

हिमाचल : लगातार गिरते हुए 94 दिन बाद एक पर पहुंचा कोरोना मौत का आंकड़ा

कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। बीते दिन मंगलवार को लगातार गिरते हुए 94 दिन बाद कोरोना मौत का आंकड़ा 2 से नीचे आते हुए एक पर आया हैं। दो दिनों से प्रदेश में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। ऊना के 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। 26 मार्च को प्रदेश में एक संक्रमित की मौत हुई थी। बाद में आंकड़ा बढ़ता गया। इसके बाद 28 जून को एक संक्रमित की मौत हुई। वहीं, मंगलवार को भी एक संक्रमित की मौत हुई। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं।

उधर, प्रदेश में कोरोना के 139 नए मामले आए हैं। मंडी जिले में 45, चंबा 23, ऊना 19, कांगड़ा 16, हमीरपुर 16, सोलन सात, सिरमौर पांच, किन्नौर पांच, कुल्लू दो और लाहौल-स्पीति में एक नया मामला आया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 203 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 1654 रह गए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201980 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 196837 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3461 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 14917 लोगों के सैंपल लिए गए।

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 78 दिन में सबसे कम, अभी भी 5.31 लाख सक्रिय मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,641 नए मरीजों की पहचान हुई। 60,258 ठीक हो गए और 816 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। 78 दिन में रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे कम रहा है। इससे पहले 12 अप्रैल को 880 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा था। मंगलवार को एक्टिव केस में 15,438 की कमी आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट अब 96.92 फीसदी अर्थात करीब 97 प्रतिशत पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 5 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े :

# पहले दी इज्जत फिर पत्नी ने पति के साथ जो किया..., वीडियो देख चौक जाएंगे आप

# मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे, तस्वीरें

# Euro Cup : इग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हरा कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट, यूक्रेन भी जीता

# पश्चिम बंगाल में वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, दो दिनों तक दिए जाएंगे केवल सेकेंड डोज

# मध्य प्रदेश में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन, खत्म हुईं अलॉटेड वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com