आने वाले नए साल के लिए ये रेजोल्यूशन रहेंगे बेस्ट, होगा आपका ही फायदा
By: Neha Wed, 14 Dec 2022 4:58:37
साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा हैं और आने वाले कुछ ही दिनों में साल 2023 की शुरुआत होनी हैं। नया साल आते ही सभी एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और उन्हें सुनहरे और अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। इसी के साथ ही कई लोग न्यू ईयर रेसोल्यूशन भी लेते हैं जिसके अनुसार आने वाले नए साल में वो किसी बुरी आदत का त्याग करते हैं या अच्छी आदत अपनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि आप इस साल खुद से कौनसे वादे कर सकते हैं जो आपके लिए ही फायदेमंद साबित होंगे। इनका अनुसरण कर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आइये जानते हैं इन न्यू ईयर रेजोल्यूशन के बारे में...
डालें हेल्दी खाने की आदत
कोरोना के डर के चलते बहुत लोगों ने बाहर का खाना छोड़ दिया था। घर का हेल्दी खाना खाना शुरू कर दिया था। लेकिन, जब कोरोना की लहर थमी तो लोगों ने फिर से वही बाहर का जंक फूड और अन्हेल्दी खाना खाना शुरू कर दिया। इसी खाने की वजह से लोग बीमार होना शुरू हो जाते है। इसलिए, इस नए साल पर ये रेसोल्यूशन जरूर लें कि जंक फूड अवॉइड करके घर का हेल्दी फूड खाना शुरू करेंगे। इससे बॉडी तो हेल्दी रहेगी ही लेकिन साथ ही आपका मन भी अच्छा रहेगा और अगर मन अच्छा होगा तो लाइफ का हर एक काम अच्छा होगा।
किताबों को दें समय
किताबें हमेशा से इंसानों की गाइड, दोस्त और गुरू रही हैं। ऐसे में नए साल पर यह सुनिश्चित करें कि कम से कम 10 से 12 किताबें साल भर में खत्म करना है। यकीन मानिये, किताबें आपको मानसिक रूप से काफी सुकून देंगी।
नशे से बनाए दूरी
ये भी एक पॉप्लुलर न्यू ईयर रेसोल्यूशन है। इस रेलोल्यूशन (new year popular resolution) को लोग अपनी लिस्ट में ऐड करते है लेकिन, पूरा नहीं कर पाते। इसलिए, इस साल अपने न्यू ईयर रेसोल्यूशन में इसे जरूर शामिल करें जिससे कि आपका नया साल खुशहाली से बीत सके। स्मोकिंग, ड्रिकिंग वगैराह किसी की भी हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते। इससे ना सिर्फ आप खुद को नुकसान पहुंचाते है बल्कि अपनी फैमिली वालों का दिल भी दुखाते है। इस साल खुद को स्ट्रॉन्ग बनाएं और नशे की लत छोड़ दें इससे आपकी लाइफ खूबसूरत बन जाएगी।
ट्रैवल करें
इस नये साल में आप खुद को हर वो वादा करें जो आपको जीवन में खुशियां दे सकता है। नये साल के मौके पर आप खुद को यह प्रोमिस करें कि आप साल में जब भी मौका और समय मिलेगा आप घूमने जरूर जाएंगे। इससे आपकी सारी टेंशन दूर हो जाएंगी और आपको बेहतर फील होगा।
खुद को एक मौका जरूर दें
लाइफ में सक्सेस और फेलियर दोनों ऐसी चीजें है जो साथ-साथ चलती है। कभी आपको सक्सेस मिलती है तो कभी आप फेल भी हो जाते है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि आप लाइफ में आगे खुद पर भरोसा ही न करें या खुद को इंपोर्टेंस देना बंद कर दें। न्यू ईयर पर ये रेसोल्यूशन बना लें कि इस बार आपको खुद को एक मौका जरूर देंगे। इसके साथ ही आप उन लोगों को भी एहसास करवाएं जो आपकी जिंदगी में मायने रखते है। ऐसा करने से आपके रिलेशन और भी स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे।
बचत करें
घर पर रहते हुए अगर आप इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग अधिक कर रहे हैं और बेमतलब की चीजों पर खर्च करने लगे हैं तो इस साल नए साल पर यह वादा करें कि आप इस साल अच्छी बचत करेंगे। इसके कई तरीके हो सकते हैं। जैसे कि बेहतर होगा अगर आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के बजाय घर पर खाना बनाकर खाएं तो यकीनन आप कई बचत कर सकते हैं।
रेग्युलर एक्सरसाइज या जॉगिंग करें
इस बार अपने न्यू ईयर रेसोल्यूशन में एक्सरसाइज और जॉगिंग को जरूर शामिल करें। इसे लोग हर साल अपनाने की ठानते है मगर आलस और वर्कलोड के चलते पूरा नहीं कर पाते। ऐसा नहीं करना चाहिए। एक्सरसाइज को अपने न्यू ईयर रेसोल्यूशन में जरूर शामिल करें। इससे आपकी बॉडी हेल्दी रहेगी।