Krishna Janmashtami 2021 Wishes : कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम... जन्माष्टमी के मौके पर अपने परिजनों को Whatsapp और SMS के जरिए भेजें ये संदेश
By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Aug 2021 09:41:49
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 यानी आज पूरे देश में मनाई जा रही है। आज पूरे विधि- विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना की जाएगी। ये पर्व सभी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास होता है। वैसे तो इस दिन गली-मोहल्लों में पूजा-अनुष्ठान से लेकर मटकी फोड़ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस प्रकार के कार्यक्रमों और सार्वजनिक मेल मिलाप से परहेज किया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया अपने प्रियजनों को बधाई व शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही संदेश जो आप अपनों को प्रेषित कर सकते हैं।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
जन्माष्टमी 2021 की ढेरों बधाईयां
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Happy Krishna Janmashtami 2021
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।
Happy Janmashtami 2021
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
Happy Janmashtami 2021
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
-Happy Janmashtami 2021
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Janmashtami 2021
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
पलकें झुकें , और नमन हो जाए……।!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।।!!
Happy Janmashtami 2021
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2021
वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2021
ये भी पढ़े :
# जन्माष्टमी 2021 : कान्हा के छप्पन भोग में शामिल करें रबड़ी, जानें बनाने का तरीका #Recipe
# जन्माष्टमी 2021 : बालगोपाल को लगाए अपने हाथों से बने मक्खन का भोग #Recipe
# जन्माष्टमी 2021 : आपकी सोई किस्मत को जगाएगी श्रीकृष्ण की ये 7 प्रिय चीजें, लाएं अपने घर
# जन्माष्टमी 2021 : मनोकामना के मुताबिक घर पर लाए श्रीकृष्ण के स्वरूप की मूर्ति, जानें इसके बारे में
# Janmashtami 2021: 'जन्माष्टमी' पर दर्शन करने के लिए फेमस है भगवान श्रीकृष्ण के ये 6 प्रसिद्ध मंदिर