आपका पार्टनर नहीं देता आपको पर्याप्त समय तो अपनाए ये टिप्स, मिलेगा भरपूर अटेन्शन

By: Neha Wed, 30 Nov 2022 11:35:51

आपका पार्टनर नहीं देता आपको पर्याप्त समय तो अपनाए ये टिप्स, मिलेगा भरपूर अटेन्शन

रिश्ते को सफल बनाने के लिए कपल्स को एक-दूसरे के साथ पर्याप्त समय बिताना चाहिए। आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में कपल्स को पर्सनल लाइफ के लिए वक्त कम ही मिल पाता है। हर कोई अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है।पार्टनर का बिजी शेड्यूल कई बार आपसी झगड़ों की वजह बन जाता है और आपका खुशहाल रिश्ता आए दिन के झगड़ों में बदल जाता है। आइए जानते हैं पार्टनर की बिजी लाइफ से निपटने के कुछ आसान टिप्स के बारे में...

if your partner does not give you enough time,then follow these tips,you will get attention from your partner,mates and me,relationship tips

ब्रेकफास्ट साथ में करें

दिन की शुरुआत अपने पार्टनर के साथ करने से बेहतर और क्या हो सकता है? ब्रेकफास्ट की टेबल पर थोड़ा क्वालिटी टाइम, कुछ बातें और अच्छा खाना उनके मूड को सेट करता है। इससे आप दोनों का दिन भी पॉजिटिव नोट के साथ शुरू होता है। वैसे भी नाश्ता तो हर रोज आप दोनों ही करते हैं, अगर आप साथ में इसे करते हैं तो आप इसे एक डेट की तरह भी एंजॉय कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस दौरान साथ होने घर के काम पर बातचीत करने से बचें।

खुलकर बात करें


कई बार पार्टनर के बिजी होने पर लोग पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर नहीं करते हैं। जिसकी वजह से आपके रिश्ते में खटास और मनमुटाव पैदा होने लगता है। ऐसे में अगर आपको लगता है। पार्टनर ऑफिस की वजह से आपको समय नहीं दे पा रहा है तो बेहतर होगा कि आप इस बारे में उससे खुलकर बात करें। वहीं, बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे की परेशानी को समझकर आसानी से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

if your partner does not give you enough time,then follow these tips,you will get attention from your partner,mates and me,relationship tips

छोटी चीजों की सराहना करें

यह सबसे महत्वपूर्ण बात है जो आपको याद रखनी चाहिए। पार्टनर अगर रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहा है तो उन्हें कभी भी नजरअंदाज न करें, चाहे वह कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो। अगर आप उनके छोटे-छोटे प्रयासों के लिए भी सराहना करेंगी तो इससे चीजें बेहतर होंगी और यह आपके रिश्ते को भी बनाए रखेगा। आपके साथ समय ना बिताने के लिए अपने पार्टनर को दोषी ठहराने के बजाय कोशिश करें कि जब भी उनके पास समय हो, आप उन्हें अच्छा महसूस कराएं।

if your partner does not give you enough time,then follow these tips,you will get attention from your partner,mates and me,relationship tips

साथी को उपहार दे

रिश्ते को खास बनाने के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ दिलचस्प करते रहना चाहिए। ऐसे में अगर पार्टनर के पास समय नहीं है तो आप उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। वहीं आप अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा चीज गिफ्ट कर इस पल को खास बना सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com