ननद-भाभी का रिश्ता होगा और मजबूत, जरुर फॉलो करे ये टिप्स

By: Kratika Mon, 21 Nov 2022 4:33:15

 ननद-भाभी का रिश्ता होगा और मजबूत, जरुर फॉलो करे ये टिप्स

रिश्ते में कई बार ऐसा हो सकता है जब आपको अपनी ननद की बात पसंद न आए, लेकिन आपको इसे अच्छे तरीके से संभालना चाहिए। समस्या से निपटें या इसे कभी-कभी जाने दें, जब तक कि आपके लिए इसमें कदम रखना जरूरी न हो।शादी दो लोगों के साथ ही दो परिवारों का मिलन होता है। हालांकि नवविवाहितों के लिए यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि उन्हें परिवार के हर सदस्य के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने होते हैं, जो कभी-कभी थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी होता है कि आप रिश्ते पर काम करने के लिए उनके साथ समय बिताएं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां बता रहे हैं ननद भाभी के रिश्ते को मजबूत बनाने की टिप्स

follow these tips to strengthen your relationship with your sister-in-law after marriage,mates and me,relationship tips

क्वालिटी टाइम बिताएं

किसी के साथ भी अच्छा बॉन्ड बनाने के लिए उसके साथ समय बिताना जरूरी होता है। ऐसे में ननद-भाभी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इसके लिए साथ में खाना पकाएं, शॉपिंग पर जाएं या फिर साथ में मूवी देखने जाएं।

ननद की बाते न करें शेयर

अगर आपकी ननद आपसे फ्रैंड के तरह रहती है और आपसे सभी पर्सनल बाते शेयर करती है तो आप उसकी बातों को कभी भी घर में किसी से भी शेयर न करें।अगर आपको उनकी कुछ बातें गलत लगती हो तो आप ही उसे प्यार से समझाएं।उसे यह भी न लगे कि आप उसे रोक-टोक करती है।

follow these tips to strengthen your relationship with your sister-in-law after marriage,mates and me,relationship tips

जरूरत होने पर करें कॉम्प्रोमाइज

रिश्ते में कई बार ऐसा हो सकता है जब आपको अपनी ननद की बात पसंद न आए, लेकिन आपको इसे अच्छे तरीके से संभालना चाहिए। समस्या से निपटें या इसे कभी-कभी जाने दें, जब तक कि आपके लिए इसमें कदम रखना जरूरी न हो।

तारीफ करें


तारीफ से कभी किसी को तकलीफ नहीं होती है। ऐसा करने पर आप सामने वाले को स्पेशल महसूस करा सकते हैं। तो, अपनी भाभी या ननद की तारीफ करें। हालांकि, बहुत ज्यादा तारीफ न करें क्योंकि फिर ये नकली लग सकता है।

follow these tips to strengthen your relationship with your sister-in-law after marriage,mates and me,relationship tips

सलाह मांगें

अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए जरूरत पड़ने पर आपको उनकी सलाह लेनी चाहिए। ऐसा करके आप उन्हें जरूरी महसूस करा रहे हैं। इसके अलावा वह आपको बेहतरीन टिप्स और सलाह दे सकती हैं। समस्या आने पर वह परिवार के अन्य सदस्यों से निपटने में आपकी मदद कर सकती है।किसी के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाने के लिए उसके साथ समय बिताना जरूरी है। ऐसे में आपको भाभी और भाभी के रिश्ते को मजबूत करने के लिए उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए। इसके लिए साथ में खाना पकाएं, शॉपिंग करने जाएं या साथ में मूवी देखने जाएं।

बधाई दें

छोटी-छोटी और बड़ी बातों के लिए एक दूसरे को बधाई दें। इससे उन्हें यह एहसास होगा कि आप परवाह करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com