ऑफिस मे सहकर्मियों के साथ रिश्ता होगा मधुर, जब लेंगे इन टिप्स की मदद

By: Kratika Wed, 23 Nov 2022 4:28:50

ऑफिस मे सहकर्मियों के साथ रिश्ता होगा मधुर, जब लेंगे इन टिप्स की मदद

ऑफिस में कलीग्स के साथ बेहतर रिश्ता बनाना अपने आप में काफी चैलेंजिंग टास्क होता है।कुछ लोग स्मार्टनेस के साथ इस टास्क को पूरा करने का हुनर बखूबी जानते हैं।वहीं, कई लोग चाहकर ऑफिस में अपने को-वर्कर के साथ रिश्ते अच्छे नहीं बना पाते हैं।ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद से ऑफिस में कलीग्स के साथ रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाकर कई फायदे हासिल कर सकते हैं।

दरअसल, ऑफिस के कलीग्स के साथ दोस्ती करने के प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फायदे होते हैं।ऐसे में कलीग्स को फ्रेंड बनाकर आप न सिर्फ ऑफिस में अच्छा परफॉर्म करके अपने करियर को धार दे सकते हैं, बल्कि को-वर्कर के साथ मौज-मस्ती करके आप खुद को भी पॉजिटिव रख सकते हैं।तो आइए जानते हैं कलीग्स के साथ बेहतर रिश्ते बनाने के कुछ आसान टिप्स के बारे में।

follow these tips to make the relationship sweet with colleagues in the office,mates and me,relationship tips

अपोजिट राय को भी सम्मान दें

ऑफिस में अक्सर कुछ लोगों के विचार आपसे बिल्कुल अलग हो सकते हैं। ऐसे में लोग अपोसिट विचार वाले व्यक्तियों से दूरी बना लेते हैं और मौका मिलने पर उनका मजाक बनाकर इंसल्ट करते हैं। मगर कलीग्स के प्रति आपका ये बर्ताव बिल्कुल उचित नहीं है। इसलिए ऑफिस में सभी की समान रिस्पेक्ट करें।

दूसरों के काम का क्रेडिट खुद ना लें

कई बार ऑफिस में ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे कलीग के आइडिया को अपना बताकर बॉस को पेश करते हैं। ऐसे में आप अपने बॉस की नजरों में तो अच्छे बन जाएंगे लेकिन आप अपने कलीग की नजरों में गिर जाएंगे। इसलिए ऐसा ना करें।

follow these tips to make the relationship sweet with colleagues in the office,mates and me,relationship tips

गॉसिप को अवॉयड करें

कुछ लोग ऑफिस में अपने को-वर्कर से जुड़ी बातें डिसकस करके टाइम पास करते हैं। मगर इससे आप निगेटिव पर्सनालिटी प्रूव हो सकते हैं। इसलिए ऑफिस में कलीग्स के साथ गॉसिप बिल्कुल न करें और सभी से पॉजिटिव रिलेशन बनाने की कोशिश करें।

समर्थन करने से न चूकें

ऑफिस में कभी-कभी सहकर्मियों को आपकी जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में अगर कोई सहकर्मी आपसे आकर मदद करने की गुजारिश करता है तो उसे नजरअंदाज करने से बचें। खासकर अपने कनिष्ठ सहकर्मी की मदद करके आप न केवल उसे प्रेरित रख सकते हैं बल्कि अपने अच्छे व्यक्तित्व का प्रमाण भी दे सकते हैं।

follow these tips to make the relationship sweet with colleagues in the office,mates and me,relationship tips

टीमवर्क का रखें ध्यान

आप ऑफिस में काम के दौरान टीमवर्क का ध्यान रखें। एक दूसरे की मदद करें। अपने काम के प्रति ईमानदार रहें। साथ ही सहकर्मियों के साथ संपर्क बनाएं रखें। इससे काम भी बेहतर होगा। आपके साथ ही पूरी टीम की परफॉर्मेंस भी अच्छी होगी।

मतभेद होने पर संयम बनाए रखें


ऑफिस में अलग अलग विचारधारा के लोग होते हैं। सबकी अपनी पसंद या सोचने समझने का तरीका होता है। हो सकता है कि आपका उनसे वैचारिक मतभेद हो जाए। ऐसे में उनके विचारों को भी इज्जत दें, न कि मजाक बनाएं। किसी भी तरह के मतभेद को अवॉयड करें। मतभेद की स्थिति में भी संयम बनाए रखें।

follow these tips to make the relationship sweet with colleagues in the office,mates and me,relationship tips

सहकर्मियों की करें मदद

आप लगभग 7 से 8 घंटे अपने सहकर्मियों के साथ होते हैं। ऐसे में उनके अच्छे और बुरे वक्त में उनका साथ दें। जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करें। कोई जूनियर को वर्कर है तो उसे सिखाएं और अच्छे काम के लिए मोटिवेट करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com