क्या आपको भी छोड़ना पड़ता हैं बच्चों को घर पर अकेला, रखें इन बातों का ध्यान

By: Neha Fri, 09 Dec 2022 3:58:51

क्या आपको भी छोड़ना पड़ता हैं बच्चों को घर पर अकेला, रखें इन बातों का ध्यान

घर के साथ बच्चों की जिम्मेदारी संभालना आसान काम नहीं है। खासतौर से उन लोगों के लिए जहां दोनों पार्टनर कामकाजी हो। काम की वजह से माता-पिता बच्चों को घर में अकेला छोड़कर जाते हैं। ऐसे में बच्चे तो परेशान होते ही हैं, पेरेंट्स को भी बच्चे की चिंता लगी रहती है। ऐसे में आप बच्चों को कुछ सेफ्टी टिप्स और जरूरी बातें सिखाते हैं ताकि बच्चे अकेले घर पर सुरक्षित रह सकें। लेकिन इसी के साथ ही पेरेंट्स को भी बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ इंतजाम करने होते हैं। अगर आप पति-पत्नी दोनों वर्किंग हैं और आपका बच्चा घर में अकेला रहता है तो आपको यहां बताई जा रही कुछ बातों पर जरूर गौर करना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...

do you also have to leave the children alone at home,keep these things in mind,mates and me,relationship tips

मोबाइल देकर जाएं

घर से बाहर जाते समय बच्चे को मोबाइल देकर ज़रूर जाएं। जिससे समय-समय पर आप उससे बात करके उसके बारे में जानकारी लेते रहें और बच्चा भी परेशान न हो और आपको भी किसी तरह की चिंता न हो।

बच्चे के लिए खाने का सामान जरूर रखकर जाएं


घर में बच्चे को अकेला छोड़कर जाते समय आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि घर में बच्चे के लिए खाने का सामान जरूर हो। ऐसे में उसे भूख लगने पर किन चीजों का सेवन करना चाहिए इसके बारे में भी बच्चे को जानकारी देनी चाहिए। ऐसा करने से बच्चे को भूख लगने पर वह खुद से घर में मौजूद खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल कर सकता है।

do you also have to leave the children alone at home,keep these things in mind,mates and me,relationship tips

सुरक्षा का ध्यान

नौकरीपेशा अभिभावक घर पर बच्चे को अकेला छोड़कर बाहर जाते हैं तो पहले घर पर कैमरा जरूर लगवाएं। गैरमौजूदगी में भी घर पर बच्चे पर आपकी नजर रहेगी कि वह क्या कर रहा है और कैसे रहता है। बच्चा थोड़ा बड़ा हो तो भी उसे अकेला घर पर न छोड़ें, बल्कि किसी विश्वसनीय की देखरेख में रखें। अगर कोई नौकर या केयर टेकर रख रहे हैं तो पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें।

समय दें

कामकाज के कारण बच्चे को समय नहीं दे पाते। उसे घर पर अकेला छोड़कर दफ्तर निकल जाते हैं तो बच्चा माता पिता के बिना अकेला महसूस करने लगता है। इसलिए छुट्टी के दिन या किसी खास मौके पर बच्चे के साथ समय बिताएं। उसे कहीं घुमाने ले जाएं या स्कूल एक्टिविटी में शामिल हों।

do you also have to leave the children alone at home,keep these things in mind,mates and me,relationship tips

बात करते रहें

भले ही नौकरी के लिए आप प्रतिदिन बच्चे को घर पर छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन समय समय पर उन्हें कॉल करके हाल खबर लेते हैं। बच्चे ने खाना खाया या नहीं, क्या कर रहा है, कैसी तबीयत है, ये सब फोन पर पूछें ताकि उन्हें आपकी कमी महसूस न हो।

बच्चों को घर में कुछ एक्टिविटी करने की सलाह दें

बच्चों को घर में अकेला छोड़कर जाने से पहले आपको उन्हें खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए। बच्चों की रूचि के आधार पर उन्हें कुछ न कुछ काम जरूर देकर जाना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे उसमें व्यस्त रहेंगे।

do you also have to leave the children alone at home,keep these things in mind,mates and me,relationship tips

धारदार सामान हटा दें

आपको बच्चे को घर में अकेला छोड़कर जाने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि घर में कहीं चाकू, कैंची, पेंचकस जैसे धारदार सामान खुले हुए न रखे हों। इन सामानों को बच्चे की पहुंच से दूर रखकर ही जाएं। जिससे बच्चा सुरक्षित रह सके।

बिजली सॉकेट बंद करें


अगर बच्चा छोटा और नासमझ है तो बच्चे को घर में अकेला छोड़ने से पहले हमेशा बिजली के सॉकेट में टेप लगा दें। जिससे इसे छूने की कोशिश में बच्चा करंट लगने जैसी अनहोनी से बचा रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com