WCR : अप्रेंटिस के 3317 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ये हैं वेकेंसी की मुख्य बातें
By: Rajesh Mathur Tue, 06 Aug 2024 5:58:29
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जबलपुर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटwcr.Indianrailways.gov.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 सितंबर तक का समय दिया गया है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य पश्चिम मध्य रेलवे में कुल 3317 पदों को भरना है।
जेबीपी डिवीजन - 1262 पद
बीपीएल श्रेणी - 824 पद
कोटा डिविजन - 832 पद
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल - 175 पद
डब्ल्यूआरएस कोटा - 196 पद
मुख्यालय/जेबीपी - 28 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदकों को मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी) को छोड़कर सभी ट्रेडों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष (10+2 प्रणाली में) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
ये है आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 141 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी), महिला उम्मीदवारों के लिए 41 रुपए का आवेदन शुल्क तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
चयन सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) और आईटीआई/ट्रेड अंकों में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (पैथोलॉजी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटवwcr.Indianrailways.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest Vacancy के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद RRC Railway WCR Jabalpur Apprentice 2024 के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
ये भी पढ़े :
# गुरु तेग बहादुर अस्पताल में होगी 43 पदों पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन, नहीं बचा है ज्यादा समय
# तमिलनाडु बीएसपी प्रमुख के परिवार को जान से मारने की धमकी, पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई
# नारियल की खीर : घरवाले लें जमकर आनंद, मेहमानों का मुंह मीठा कराने का भी नहीं चूकें मौका #Recipe
# बाल विवाह पर NCPCR की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई