UPSC : इन 45 पदों पर होगी सीधी भर्ती, आवेदन के बारे में इन बातों को जानना है जरूरी

By: Rajesh Mathur Sat, 17 Aug 2024 5:51:06

UPSC : इन 45 पदों पर होगी सीधी भर्ती, आवेदन के बारे में इन बातों को जानना है जरूरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक बार फिर से लैटरल एंट्री नोटिफिकेशन जारी किया है। लैटरल एंट्री के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी। प्राइवेट जॉब कर रहे लोग भी पोस्ट की योग्यता आदि चेक करके आवेदन कर सकते हैं। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी के 45 पदों पर लैटरल एंट्री यानी सीधी भर्ती की जानकारी दी गई है। हर पद के आगे लिखे Apply Now पर क्लिक करके पोस्ट से संबंधित हर जानकारी मिल जाएगी।

इस दिन तक करें आवेदन

भारत सरकार ने संयुक्त सचिव और निदेशक/उप सचिव स्तर के अधिकारी पद पर लैटरल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 17 सितंबर तक https://www.upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह नौकरी कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी। चयनितों को 3 साल के लिए अनुबंध के आधार पर दिल्ली स्थित मंत्रालय/विभाग के मुख्यालय में पोस्टिंग दी जाएगी।

होना चाहिए इतना अनुभव

जॉइंट सेक्रेटरी लेवल पोस्ट के लिए 15, डायरेक्टर के लिए 10 और डिप्टी सेक्रेटरी पदों के लिए 7 साल की नौकरी का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके लिए राज्य सरकार/UT में इनसे समकक्ष पदों पर सरकारी नौकरी करने वाले अफसर आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा PSU, स्वायत्त निकायों, Statutory Organisations, यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्राइवेट कंपनी, इंटरनेशनल/MNC में कार्यरत लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा और मिलेगा इतना वेतन

संयुक्त सचिव पद के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सातवें वेतन आयोग के अनुसार इन्हें पे लेवल 14 में रखा जाएगा। यानी इन्हें डीए मिलाकर 2,70,000 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। नियमानुसार, यात्रा भत्ता और मकान का किराया भी दिया जाएगा। निदेशक पद के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन्हें पे लेवल 13 में शामिल किया जाएगा। यानी डीए को मिलाकर 2,32,000 रुपए वेतन मिलेगा। डिप्टी सेक्रेटरी के लिए आयु सीमा 32 से 40 वर्ष होनी चाहिए। ऐसे अधिकारी पे लेवल 12 में रहेंगे। इन्हें डीए मिलाकर 1,52,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

1 - जॉइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)
2 - जॉइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)
3 - जॉइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)
4 - जॉइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)
5 - जॉइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)
6 - जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए
7 - जॉइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)
8 - जॉइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)
9 - जॉइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)
10 - जॉइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)
11 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & Soil Conservation)
12 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)
13 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)
14 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)
15 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)
16 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ Rainfed फार्मिंग सिस्टम)
17 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)
18 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)

19 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)
20 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स)
21 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)
22 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Insolvency and Bankruptcy)
23 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Edu Laws)
24 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)
25 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
26 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)
27 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)
28 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto)
29 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto Sector (ACC Batteries)
30 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
31 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)
32 - डायरेक्टर डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)
33 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Coordination & Management)
34 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
35 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर)
36 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)
37 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
38 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Service Laws)
39 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
40 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)
41 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)
42 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)
43 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)
44 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (Information Technologies)
45 - डायरेक्टर/डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)

ये भी पढ़े :

# चूरमा बर्फी : बेसन की बर्फी की जगह इस बार घर पर तैयार करके देखें यह स्वादिष्ट मिठाई #Recipe

# जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के बीच पुलवामा में फटा बादल, आई बाढ़

# जयपुर: ई-रिक्शा से स्कूटी टकराने के बाद आपस में भिड़े चालक, एक की मौत

# उदयपुर में चाकू मारने के आरोपी के 'अवैध रूप से निर्मित' घर पर चला बुलडोजर

# नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के बाद प्रतियोगिता की योजनाओं के बारे में बताया, कहा लॉज़ेन डायमंड लीग में लेंगे भाग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com