UPNHM : इन 1056 पदों के लिए निकली भर्ती, लग गई आपकी नौकरी तो हो जाएगी मौज
By: Rajesh Mathur Sun, 18 Aug 2024 6:26:15
उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UPNHM) ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एनेस्थेटिक, चेस्ट फिजिशियन एमडी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन स्पेशलिस्ट, गाइनेकोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, सीनियर कंसल्टेंट, रेडियोलॉजिस्ट इत्यादि पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
बता दें कि कुल 1056 पद रिक्त हैं। जनरल के लिए 423, ईडब्ल्यूएस के लिए 105, ओबीसी के लिए 285, एससी के लिए 222 और एसटी के लिए 21 पद खाली हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित की गई है। पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा/एमडी/डीए/एमएस/डीएनबी/डीएम/D.CH/DMRD/DOM योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कुछ वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। किसी परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में होगी। उन्हें 70000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upnrhm.gov.in/ पर जाएं।
- “Oppurtunities” बटन पर क्लिक करें। वेकेंसी को स्क्रॉल करें।
- नोटिफिकेशन को ढूंढें और “Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और
पासवर्ड मिलेगा।
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र को भरें।
- सही साइज और फॉर्मेट में फोटो, हस्ताक्षर व दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करें। फ्यूचर रेफरेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ये भी पढ़े :
# Supreme Court : 80 रिक्तियों पर होंगी नियुक्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
# इडली चाट : यह स्पाइसी डिश नाश्ते में लगा देगी चार चांद, लगातार मिलती रहेगी वाहवाही #Recipe
# 2 News : ‘हाईवे’ में आलिया से पहले यह थीं इम्तियाज की पसंद, बचपन में इस एक्ट्रेस से हुई थी गंदी हरकत