UBI : 25 राज्यों में अप्रेंटिसशिप के 500 पदों को भरने के लिए आज से ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Wed, 28 Aug 2024 5:44:34
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने देशभर के 25 राज्यों में अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए भर्ती का एलान किया है। इन 500 पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (28 अगस्त) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए गवर्नमेंट अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in या NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 17 सितंबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए तय किया गया है। महिला, एससी और एसटी उम्मीदवार को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह राशि 400 रुपए है। भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा। ऑनलाइन टेस्ट 100 नंबर के लिए होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वान्टिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूट एवं कंप्यूटर नॉलेज विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 60 मिनट मिलेंगे। ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होने वालों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। उन्हें 15000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष के लिए होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टलhttps://www.apprenticeshipindia.gov.inऔर नेट्स पोर्टलhttps://nats.education.gov.inपर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइटhttps://www.unionbankofindia.co.in/पर जाकर आवेदन करें।
- फिर बैंक की वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना है।
- यहां अप्रेंटिसशिप भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिलेगा।
- अब यहां जरूरी जानकारियां भरकर फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
– सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें।
ये भी पढ़े :
# अखरोट का हलवा : बाजार से मिठाई क्या लाना, जब घर पर ही तैयार हो सकती है ऐसी लजीज डिश #Recipe
# ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह की राह नहीं आसान, सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी
# बाबर आजम पर हुआ बांग्लादेश की असफलता का असर, ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से नीचे आए