UCIL : 82 पदों के लिए निकली है भर्ती, उम्मीदवारों से इस दिन तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
By: Rajesh Mathur Tue, 05 Nov 2024 5:36:54
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने माइनिंग गेट के 82 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें माइनिंग मेट-C के 64, ब्लास्टर-B के 8 और वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-B के 10 पद शामिल हैं। इस वेकेंसी के लिए आवेदन पत्र 30 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ucil.gov.in/ पर जाकर भर्ती से जुड़ी सब डिटेल चेक करने के बाद एप्लाई कर सकते हैं। एप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पूरा भर्ती विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें और यह सुनिश्चित कर लें कि वे रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी शर्तें और नियमों को पूरा करते हैं। नियुक्ति के बाद भी अगर कोई कमी पाई जाती है तो फिर बिना नोटिस के अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता
माइनिंग मेट-C के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट पास होने के साथ अनलिमिटेड माइनिंग मेट सर्टिफिकेट होना चाहिए। किसी भूमिगत खनन परियोजना में 5 वर्षों का अनुभव। ब्लास्टर-B के लिए मैट्रिक पास, अनलिमिटेड ब्लास्टर सर्टिफिकेट और 3 वर्षों का अनुभव जरूरी। वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-B के लिए मैट्रिक पास, फर्स्ट क्लास वाइंडिंग इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट और 3 वर्ष का अनुभव।
ये है आयु सीमा
माइनिंग मेट-सी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, ब्लास्टर-बी एवं वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी के लिए 32 वर्ष तय है। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट/व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- UCIL की आधिकारिक वेबसाइटuraniumcorp.inपर जाएं।
- “UCIL भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन पत्र जमा करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
उम्मीदवार भरा हुआ आवेदन पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज नीचे दिए पते पर भेजें :-
उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध), यूरेनियम कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का उद्यम), पी. ओ. जादूगोड़ा माइंस, जिला-सिंहभूम पूर्व, झारखंड 832102.
ये भी पढ़े :
# यूपी मदरसों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा 2004 का कानून वैध, हाईकोर्ट से गलती हुई
# IPL 2025 नीलामी: ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में हैं यह 3 टीमें, किसके हाथ लगेगी बाजी
# BSNL का दीपावली ऑफर, चौंके JIO और Airtel, 5 रुपये प्रतिदिन के खर्च पर 1 वर्ष के लिए 600GB डेटा
# जियो को चुनौती देने की तैयारी में BSNL, JioTV+ के विकल्प के रूप में लाएगी लाइव टीवी सेवा