SBI : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: RajeshM Sat, 07 Sept 2024 5:56:48

SBI : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 सितंबर है। आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

ये है पोस्ट डिटेल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 58 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के लिए 3 और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए 30 रिक्तियां शामिल है। सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव के 25 पदों को भरा जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई बीटेक/एमसीए या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 10 साल का अनुभव भी होना चाहिए। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए भी आवेदक को बीटेक/बीई या बीसीए पास होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें भी 10 साल का अनुभव होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पदों के लिए आवेदकों की आयु 29 से 42 वर्ष निर्धारित है। सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्र 27 से 40 वर्ष के बीच जरूरी है।

ये है आवेदन शुल्क

एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन पत्र भरने के दौरान जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एसटी, एससी, उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंक का होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इन सभी दौर से गुजरने के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पद पर CTC की रेंज 45 लाख रुपए सालाना, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की 35 लाख और सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव की 29 लाख रुपए है। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन 3 सालों के लिए किया जाएगा। इसे बाद में 2 साल के लिए बैंक आगे बढ़ा भी सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.in/web/careers/current-openingsपर जाना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- अब मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के साथ एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।
- अंत में एक बार एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से चेक कीजिए और फिर उसे सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े :

# आलू भरता : बैंगन के भरते की जैसे ही यह भी रखता है जायका पूरी तरह से बदलने का दम #Recipe

# दूसरे दिन GOAT की कमाई में आई भारी गिरावट, 23वें दिन भी श्रद्धा-राजकुमार की ‘स्त्री 2’ का जलवा रहा कायम

# 2 News : इस एक्ट्रेस ने दूसरी बार दिया बेटी को जन्म, इन्होंने मुंबई में घर खरीदने को बताया बेवकूफी वाला आइडिया

# 2 News : रुबीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस कनफ्यूज, ‘मिस्टर बच्चन’ फ्लॉप होने पर रवि तेजा ने लौटाए 4 करोड़

# 2 News : दीपिका ने रणवीर के साथ किए सिद्धिविनायक के दर्शन, शाहरुख-प्रियंका को लेकर फिल्म बनाने वाले थे...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com