SAIL : 356 पदों को भरना है भर्ती अभियान का लक्ष्य, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

By: Rajesh Mathur Thu, 19 Sept 2024 6:27:23

SAIL : 356 पदों को भरना है भर्ती अभियान का लक्ष्य, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) राउरकेला ने ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन और स्नातक अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए पात्रता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी आवेदक को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

भारत में सभी आईटीआई/डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 356 पदों को भरना है, जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 168, टेक्नीशियन के 135 और स्नातक अप्रेंटिस के 53 पद शामिल है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। टेक्नीशियन के लिए अभ्यर्थी के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। स्नातक अप्रेंटिस के लिए आवेदकों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक होना चाहिए। सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पद के मुताबिक नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
- 'लॉगिन' पर क्लिक करके वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें।
- अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें।
- पद का चयन करके फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में फॉर्म जमा करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड कर लें।
- आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# केनरा बैंक : अप्रेंटिसशिप के 300 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन

# फिर असफल हुए श्रेयस अय्यर, दलीप ट्रॉफी में दूसरी बार शून्य पर आउट, दांव पर लगा करियर

# दलीप ट्रॉफी 2024: फाइनल के बिना कैसे तय होगा विजेता? जानिए पॉइंट सिस्टम

# कोच समरवीरा पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने लगाया 20 साल का बैन

# मुंबई में अल्पसंख्यक बहुल 6 सीटों को लेकर कांग्रेस और उद्धव सेना में खींचतान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com