राजकोट नगर निगम में इन 532 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, देखें...

By: Rajesh Mathur Sat, 24 Aug 2024 6:26:45

राजकोट नगर निगम में इन 532 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, देखें...

राजकोट नगर निगम (RMC) ने सफाई कामदार के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। वेकेंसी की संख्या कुल 532 है। नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ राजकोट नगर निगम के सिविल सेंटर पर एप्लीकेशन फॉर्म भेज सकते हैं। आवेदन के लिए किसी प्रकार के शुल्क भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन करें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार का कम से कम 20 वर्षों से राजकोट निवासी होना चाहिए। जिनके माता/पिता/दादी राजकोट मेट्रोपॉलिटन में स्थायी रूप से सफाई कर्मचारी का काम कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। राजकोट नगर निगम के नियमों के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। अकुशल श्रमिकों के लिए समय-समय पर सरकार के न्यूनतम वेतन मानदंडों के अनुसार सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrmc.gov.inपर जाएं।
- “Recruitment” सेक्शन में जाकर सफाई कामदार भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पता, योग्यता इत्यादि जानकारी दर्ज करें।
- सही साइज और फॉर्मेट में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# UPUMS : 82 पदों के लिए अभ्यर्थी अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, भर्ती की ये बातें भी जानें

# दलिया उपमा : इस स्वादिष्ट डिश में छिपे हैं सेहत के भी राज, बच्चों के टिफिन में भी कर सकते हैं पैक #Recipe

# G.O.A.T: सेंसर बोर्ड ने ‘f**k’ शब्द को म्यूट किया, महिला का रिएक्शन शॉट हटाया, हिंसक दृश्य को संशोधित किया

# राघव जुयाल की 'ग्यारह ग्यारह' ने बनाया नया रिकॉर्ड, ज़ी5 पर बनी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़

# 2 News : जॉन ने कोलकाता केस के बाद लड़कों को दी यह कड़ी चेतावनी, इस एक्टर ने दिखाई सगाई की झलक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com