NLCIL में 505 पदों पर निकली भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखिए खास बातें

By: Rajesh Mathur Wed, 21 Aug 2024 6:32:44

NLCIL में 505 पदों पर निकली भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखिए खास बातें

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLCIL) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स, नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 505 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट जमा करने की लास्ट डेट 7 सितंबर है। इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के लिए 197, नॉन इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के लिए 155 और टेक्नीशियन के लिए 153 पद रिक्त हैं। चयनित उम्मीदवारों की घोषणा 27 सितंबर को की जाएगी, जबकि उनकी जॉइनिंग और रिपोर्टिंग 30 सितंबर को होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए। नॉन इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के लिए किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टेक्नीशियन के लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन और ये है वेतन

उम्मीदवारों का चयन उनके ग्रेजुएशन या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। ट्रेनिंग की अवधि एक साल होगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस के लिए स्टाइपेन्ड 15028 रुपए प्रति माह है। नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए स्टाइपेन्ड 12524 रुपए और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 12524 रुपए प्रति माह है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nlcindia.in/ पर जाएं।
- “Career” सेक्शन के लिंक पर जाकर “Trainees and apprentices” के लिंक पर क्लिक करें।
- भर्ती के लिंक को ढूंढें और “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र को सही से भरें। सारी जानकारी दर्ज करें। अब इसे जमा करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
- सिग्नेचर के साथ “जनरल मैनेजर, लैंड डिपार्टमेंट, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेयवेली, 607803” पर 7 सितंबर शाम 5 बजे से पहले भेजें।

ये भी पढ़े :

# अक्षय कुमार को मिला 'पठान' मेकर सिद्धार्थ आनंद का साथ, लाएंगे एक्शन मनोरंजक फिल्म

# PGCIL : ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 1027 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

# कुमारस्वामी ने खनन मामले में लोकायुक्त की अभियोजन याचिका पर दी प्रतिक्रिया, 'तैयार...'

# Pokhran: तकनीकी खराबी के कारण पोखरण रेंज के पास IAF के प्लेन से निकला 'एयर स्टोर', हुआ जोरदार धमाका

# बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पहली बार शून्य पर आउट हुए बाबर आज़म, जारी रहा पाकिस्तान की हार का सिलसिला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com