NCERT : इन 123 पदों के लिए उम्मीदवारों के पास है मौका, भर्ती को लेकर ये जिज्ञासाएं करें शांत
By: Rajesh Mathur Wed, 31 July 2024 6:14:08
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन रिलीज कर आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 123 है। इसमें से 33 पद प्रोफेसर, 58 पद एसोसिएट प्रोफेसर, 31 पद असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 पद लाइब्रेरियन के लिए खाली हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त करने वाले और यूजीसी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन कर सकते हैं। लाइब्रेरियन पद के लिए लाइब्रेरी साइंस, इनफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंट साइंस में पीजी की डिग्री 55% अंकों के साथ होती है। यूजीसी नेट परीक्षा भी पास होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
मिलेगा इतना वेतन
प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के बाद लेवल 14 के तहत 1,44,200 रुपए वेतन प्रति माह मिलेगा। एसोसिएट प्रोफेसर को लेवल 13ए के तहत 1,31,400 रुपए हर महीने मिलेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को लेवल 10 के तहत 57,700 रुपए प्रति माह वेतन दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ncert.nic.in/ पर जाएं।
- “Announcement” बटन पर क्लिक करें। प्रोफेसर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें।
- दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ें फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- सभी जानकारी को दर्ज करें। सही साइज और फॉर्मेट में दस्तावेजों को अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करने पर एक यूनिक कोड बनेगा।
- आवेदन पत्र को डाउनलोड करके रख सकते हैं।
- भविष्य के संदर्भ में प्रिंट आउट निकालकर भी रख सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# एक सप्ताह पहले ही दे दी थी चेतावनी, केरल सरकार ने किया नजरअंदाज: अमित शाह
# आंध्र प्रदेश में दिनदहाड़े सोने के व्यापारी का अपहरण, एक गिरफ्तार
# दूध बर्फी : जो इसे खाएगा एक बार, उसकी इच्छा होगी बार-बार, इस दफा जरूर ट्राई करके देखें #Recipe