MPPSC : चिकित्सा विभाग में 1085 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Sun, 28 July 2024 6:20:02

MPPSC : चिकित्सा विभाग में 1085 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1085 पदों पर सीधी भर्तियां निकाली है। ये पद इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे। इस भर्ती में मेडिकल विशेषज्ञ, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ और निश्चेतना विशेषज्ञ के पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से सलेक्शन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और 12 सितंबर लास्ट डेट तय की गई है। आवेदन में त्रुटि सुधार की सुविधा 16 अगस्त से 14 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों को आयोग के कार्यालय में भेजने की लास्ट डेट 20 सितंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों के पदों पर भर्ती की जाएगी।

मेडिकल विशेषज्ञ - 239 पद
रेडियोलॉजी विशेषज्ञ - 38 पद
स्त्री रोग विशेषज्ञ - 207 पद
शिशु रोग विशेषज्ञ - 159 पद
सर्जरी विशेषज्ञ - 267 पद
निश्चेतना विशेषज्ञ - 175 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा, रासीपीएस डिप्लोमा या पीजी डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), शारीरिक रूप से विकलांग को 250 रुपए + 40 रुपए पोर्टल शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और प्रत्येक पद के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन पदों के लिए मप्र चिकित्सा परिषद का स्थायी पंजीयन भी अनिवार्य होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एमपीपीएससी की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
- अब विशेषज्ञ डॉक्टर्स भर्ती 2024 ऑप्शन सलेक्ट करें।
- फिर ऑनलाइन आवेदन करें।
- यहां मूल जानकारी और शैक्षिक योग्यता भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस जमा करें। फॉर्म सबमिट कर इसका प्रिंट लें।

ये भी पढ़े :

# SSC : स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के 2006 रिक्त पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

# लहसुनी भिंडी मसाला : घर पर आए कोई गेस्ट या फिर कर रहे हैं कोई पार्टी, तो चुनें यह डिश #Recipe

# 2 News : रश्मि को ‘मिस्टर राइट’ की तलाश, चाहती हैं ऐसा दूल्हा, कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है यह एक्टर

# 2 News : पिता के निधन पर भी नहीं रोये थे रणबीर, दीपिका के साथ इंटीमेट सीन को लेकर घबरा गए थे सिद्धांत

# 2 News : पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर भड़कीं कंगना, इस एक्ट्रेस के फोटोशूट ने खींचा सबका ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com