MPPSC : मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर हर भ्रम दूर होगा यहां

By: Rajesh Mathur Fri, 30 Aug 2024 5:39:27

MPPSC : मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर हर भ्रम दूर होगा यहां

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से मेडिकल ऑफिसर (MO) के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (30 अगस्त) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 29 सितंबर एवं निर्धारित पते पर फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी उसमें 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए का शुल्क जमा करना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 895 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अनरिजर्व के लिए 151 पद, एससी वर्ग के लिए 90 पद, एसटी के लिए 421 पद, ओबीसी के लिए 151 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 82 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष अर्हता प्राप्त की हो। इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले SC/ST/OBC के आवेदकों को 250 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 500 रुपए ही जमा करना होगा।

ऐसे होगा चयन व मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 15600–39100 रुपए प्रति माह ग्रेड पे 5400 के अनुसार वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसे दोबारा जांच लें।
- ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया पूरी करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

ये भी पढ़े :

# छैना केसरी : मीठे के शौकीनों के दिलों पर राज करती है यह स्वीट डिश, हर मौके पर ला देती बहार #Recipe

# कनाताल: उत्तराखंड का ख़ूबसूरत हिल स्टेशन, मंत्रमुग्ध कर देते हैं यहां के दिलकश नज़ारे

# ग्वालियर जा रहे हैं घूमने, इन जगहों पर जाना ना भूलें

# 2 News : शाहिद की ‘फर्जी 2’ को लेकर इन्होंने दी बड़ी Update, सिनेमाघरों में मिस कर दी ‘किल’ तो अब OTT पर लें मजा

# मानसून में करना पड़ता है पेट संबंधी परेशानियों का सामना, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com