MPHC : जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 40 रिक्त पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Mon, 07 Oct 2024 6:30:00

MPHC : जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 40 रिक्त पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MPHC) की ओर से जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर निर्धारित है। फॉर्म भरते समय अगर उसमें त्रुटि हो जाती है तो MPHC की ओर से उसे सही करने का एक मौका मिलेगा। करेक्शन विंडो 18 से 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी। इस दौरान आप फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट कुल 40 पदों पर JJA की भर्ती करेगा।

अनारक्षित - 21
ओबीसी - 05
एससी - 06
एसटी - 08

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने MP CPCT या हिंदी एवं अंग्रेजी टाइप राइटिंग एग्जाम पास किया हो। अभ्यर्थी के पास एक वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा कोर्स भी हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग और मध्य प्रदेश से बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 943.40 रुपए और MP के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 794.40 रुपए है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटmphc.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट पर Recruitment/Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Online Application Forms लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर भर्ती से संबंधित बॉक्स में जाकर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण हो जाने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

ये भी पढ़े :

# 28 अक्टूबर को लाँच होगा Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ iOS 18.1

# हरे प्याज की सब्जी : स्वाद के साथ सेहत पर भी दे रहे हैं ध्यान, तो ये है बेहतरीन चोइस #Recipe

# 'एयरफोर्स ने जो भी मदद मांगी, हमने उससे अधिक मुहैया कराई', एयर शो हादसे पर तमिलनाडु CM स्टालिन

# राजगिरा की खीर का जायका होता है लाजवाब, भर जाता है पेट भी, नवरात्रि में है शानदार ऑप्शन #Recipe

# 2 News : हार्दिक से अलग होने के बाद ये है नताशा का पहला प्रोजेक्ट, पुलकित-इसाबेल की फिल्म का टीजर रिलीज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com