MPHC : जूनियर न्यायिक अनुवादक की 45 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति, भर्ती के बारे में ये बातें हैं खास

By: RajeshM Sun, 22 Sept 2024 6:20:39

MPHC : जूनियर न्यायिक अनुवादक की 45 रिक्तियों पर होगी नियुक्ति, भर्ती के बारे में ये बातें हैं खास

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने जूनियर न्यायिक अनुवादक के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in/पर जाकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट के बाद सुधार विंडो 3 से 5 अक्टूबर तक खुली रहेगी। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से जारी है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 45 रिक्तियों को भरना है।

अनारक्षित वर्ग (UR) - 23
अनुसूचित जनजाति (ST) - 09
अनुसूचित जाति (SC) – 07
अन्य पिछड़ी जाति (OBC) - 06

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। हिंदी और इंग्लिश की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। कैंडिडेट को कंप्यूटर एप्लीकेशन की भी जानकारी होनी जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये है आवेदन शु्ल्क

अनारक्षित श्रेणियों/अन्य राज्यों के आवेदकों को 943.40 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 743.40 रुपए का शुल्क लागू है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

आवेदन जमा कराने के प्रोसेस के बाद आवेदनकर्ताओं की दो प्रकार की परीक्षा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा देनी होगी। इनकी अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। सलेक्ट होने पर सैलरी 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://mphc.gov.in/पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट/रिजल्ट’ टैब पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# RRB : इन 3445 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस दिन तक और ऐसे कर सकते हैं आवेदन

# आलू चॉप : अपनों के चेहरे पर लाना चाहते हैं खुशी तो इससे बढ़कर डिश और क्या होगी #Recipe

# 2 News : रुपाली इस कारण हो रहीं ट्रॉल, वीडियो वायरल, इस एक्टर और सिंगर ने अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

# 2 News : फैन ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत पर फेंका जूता, रीम के बाद अब इस सेलेब्रिटी के साथ हुआ हादसा

# Shardiya Navratri 2024 : अपनी समस्या के अनुसार आजमाए यह उपाय, माँ दुर्गा के आशीर्वाद से पूरी होगी मनोकामना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com