संचार मंत्रालय की ओर से निकाली गई वेकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें एप्लाई

By: Rajesh Mathur Tue, 10 Sept 2024 6:26:09

संचार मंत्रालय की ओर से निकाली गई वेकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें एप्लाई

संचार मंत्रालय ने जूनियर अकाउंटेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, पीएस, स्टेनो और एमटीएस के पदों के लिए वेकेंसी निकली है। जो भी उम्मीदवार किस्मत आजमाने का मन बना रहे हैं, वे संचार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 27 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

जूनियर अकाउंटेंट - 9 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क - 15 पद
पीएस - 1 पद
स्टेनो - 1 पद
एमटीएस - 1 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

जूनियर अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार को नियमित आधार पर केंद्र/राज्य सरकार के विभाग/मंत्रालयों/स्वायत्त निकायों/पीएसयू में समान पदों पर होना चाहिए या 5 साल की नियमित सेवा के साथ एलडीसी या 3 साल की नियमित सेवा के साथ यूडीसी होना चाहिए। लोअर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए, उम्मीदवार को केंद्र/राज्य सरकार के विभाग/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों में समान पदों पर होना चाहिए। पीएस (ग्रुप बी गजेटेड) पद के लिए उम्मीदवार केंद्र/राज्य सरकार के विभागों/मंत्रालयों/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों में समान पदों पर होना चाहिए। स्टेनो (ग्रुप सी) पद के लिए उम्मीदवार केंद्र/राज्य सरकार के विभागों/मंत्रालयों/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक उपक्रमों में समान पदों पर होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए।

मिलेगी इतनी सैलरी

जूनियर अकाउंटेंट के लिए चयन होने पर लेवल-5 के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए, लोअर डिवीजन क्लर्क को लेवल-2 के जरिए 19900 रुपए से 63200 रुपए, पीएस को लेवल-7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए, स्टेनो को लेवल-4 के जरिए 25500 रुपए से 81100 रुपए, एमटीएस को लेवल-1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए प्रति माह मिलेंगे।

यहां भेजें फॉर्म

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर रहे हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ “संयुक्त संचार लेखा नियंत्रक, संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, महाराष्ट्र और गोवा, बीएसएनएल प्रशासनिक भवन, तीसरी मंजिल, जुहू रोड, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई – 400054” को भेजना होगा।

ये भी पढ़े :

# JCI : 90 गैर-कार्यकारी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती के संबंध में हर जानकारी मिलेगी यहां

# कांग्रेस के 'सेबी प्रमुख के पति को भुगतान' के आरोप पर महिंद्रा ने दी सफाई

# दिलजीत दोसांझ टूर का धमाका, बिक गईं 'दिल-लुमिनाती' इंडिया टूर की सबसे महंगी टिकट! जानिये इसकी भारी कीमत

# कंगना की इमरजेंसी को भूल जाइए, इस फिल्म ने सेंसर बोर्ड से लड़ी थी लंबी लड़ाई; रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर किया था धमाका

# वेज हॉट डॉग : मिल जाए यह स्पाइसी डिश तो बच्चों के हो जाए वारे न्यारे, ब्रेकफास्ट में ट्राई करें #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com