IRDAI : असिस्टेंट मैनेजर के 49 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Fri, 23 Aug 2024 6:18:41

IRDAI : असिस्टेंट मैनेजर के 49 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें...

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irdai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 सितंबर। एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख भी यही है।

ये है पोस्ट डिटेल

इंश्योरेंस एंड डवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 49 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 21 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं। EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4 पद आरक्षित हैं और ओबीसी कैटेगरी के 12 पद आरक्षित हैं। एससी के 8 और एसटी के लिए 4 पदों को आरक्षित किया गया है।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 20 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवार की जन्म तारीख 21 सितंबर 1994 से पहले और 20 सितंबर 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की राहत प्रदान की गई है। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 100 रुपए तय की गई है। जहां तक वेतन की बात है तो चयन होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 146000 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

सबसे पहले उम्मीदवारों को फेज-1 प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी। फेज-2 में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। फेज-1 ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा में 160 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 90 मिनट मिलेंगे। फेज-2 में तीन पेपर होंगे। हर एक पेपर 100 अंक का होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# RRB : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर की 14298, ये बातें भी जानें

# 23 साल बाद श्रीलंका ने फिर शुरू किया 6 दिवसीय टेस्ट मैच का सिलसिला, सितम्बर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

# मिश्री मलाई लड्डू : इस शानदार मिठाई पर भगवान हो या भक्त सब हो जाते हैं मोहित #Recipe

# बंद नहीं होगा महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट ने किसी भी राजनीतिक दल को राज्य में हड़ताल करने से रोका

# अमित शाह ने की त्रिपुरा के लिए 40 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा, भूस्खलन और भारी बारिश से 22 लोगों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com