IOCL : 240 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर हर डिटेल मिलेगी यहां
By: Rajesh Mathur Tue, 05 Nov 2024 6:26:35
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से डिप्लोमा टेक्नीशियन डिप्लोमा और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 29 नवंबर तक https://iocl.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 6 दिसंबर को जारी की जाएगी। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन 18 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेल
रिक्त पदों की संख्या कुल 240 है। इसमें से 120 पद डिप्लोमा टेक्नीशियन अप्रेंटिस और 120 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस के 120 पदों में से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 20, सिविल इंजीनियरिंग के 20, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 20, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 20, इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 20, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग के 20 पद रिक्त हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
टेक्नीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीकॉम/बीए/बीएससी/बीबीए/बीबीएम होल्डर्स नॉन इंजीनियर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के ईमेल आईडी पर नोटिस भेजा जाएगा। सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, चेन्नई बुलाया जाएगा।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष होगी। नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति के बाद 11500 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। डिप्लोमा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए चयन होने पर 10500 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।
ये भी पढ़े :
# UCIL : 82 पदों के लिए निकली है भर्ती, उम्मीदवारों से इस दिन तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
# 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र
# काजू बादाम कुल्फी का नाम सुनते ही खिल जाते हैं चेहरे, मौसम की फिक्र छोड़ लें इसका मजा #Recipe
# 2036 में ओलंपिक की मेज़बानी करेगा भारत? IOA ने IOC को आशय पत्र भेजा: रिपोर्ट
# एप्पल को करना पड़ रहा है यूरोपीय संघ की जांच का सामना, नए प्रोडक्ट से नियामकीय चिंताएं बढ़ीं