Indian Navy : इन 36 रिक्तियों पर की जाएगी भर्ती, जानें-कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Sat, 16 Nov 2024 6:28:44

Indian Navy : इन 36 रिक्तियों पर की जाएगी भर्ती, जानें-कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी। एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में कुल 36 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 7 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में कम से कम 70 प्रतिशत और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वे अभ्यर्थी जो बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन 2024 में शामिल हुए हैं, उन्हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए कॉल-अप एनटी द्वारा प्रकाशित जेईई मेन ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए।

देनी होगी यह परीक्षा

इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2024 परीक्षा भी देनी होगी। चयन एनटीए द्वारा प्रकाशित उनकी अखिल भारतीय कॉमन रैंक सूची (सीआरएल) के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- 'भारतीय नौसेना भर्ती 2024 आवेदन पत्र' के लिंक पर जाएं।
- यह आपको लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित करेगा।
- अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
- आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भारतीय नौसेना भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

ये भी पढ़े :

# Eastern Railway : इच्छुक उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, भरे जाएंगे ये 60 पद

# कश्मीरी राजमा : लाजवाब जायके वाली इस डिश में होते हैं भरपूर पोषक तत्व, बनाकर तो देखें #Recipe

# लक्षद्वीप में हनीमून: घूमने की शानदार जगह, कितना होगा कुल खर्च?

# बेहद सुस्त रही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शुरुआत, ‘कंगुवा’ सहित इन 3 फिल्मों का भी देखें Box Office Collection

# 2 News : जानें आमिर ने क्यों कहा, ‘हम कल मर सकते हैं’, रणवीर-टाइगर के बाद ‘शक्तिमान’ के लिए आया इस हीरो का नाम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com