Indian Bank : 300 पदों पर भर्ती के लिए आज से ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: Rajesh Mathur Tue, 13 Aug 2024 5:41:04

Indian Bank : 300 पदों पर भर्ती के लिए आज से ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें...

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडियन बैंक ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों में स्थित ब्रांचों में लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की अधिसूचना के मुताबिक कुल 300 पदों वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (13 अगस्त) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में निर्धारित लास्ट डेट 2 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई को 20 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क 1000 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व दिव्यांगों के लिए शुल्क सिर्फ 175 रुपए ही है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य अर्थशास्त्र, इंग्लिश, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के कुल 155 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 1/4 की निगेटिव मार्किंग भी है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज 80:20 है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर जाएं।
- Indian Bank Recruitment 2024 Application Link पर जाएं।
- अब उम्मीदवारों को बेसिक जानकारी भरनी होगी।
- अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त होगा।
- उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है।
- इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# बारिश के मौसम में इरिटेट करे ऑयली स्किन, ट्राई करें ये नुस्खे

# रानी मुखर्जी और करण जौहर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ ली सेल्फी, वायरल हुई तस्वीर

# पंजाबी कढ़ी पकौड़ा : होती है चटपटी और मसालेदार डिश, खाने के शौकीनों के लिए है वरदान #Recipe

# गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लिए गए यूट्यूबर 'सवुक्कु' शंकर, लगा गांजा रखने का आरोप

# रिलीज़ से पहले विवादों में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2, लगा यह गंभीर आरोप!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com