IIIT इलाहाबाद में निकली है 147 पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: Rajesh Mathur Tue, 03 Sept 2024 5:54:24

IIIT इलाहाबाद में निकली है 147 पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), इलाहाबाद ने 147 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iiita.ac.in/पर अधिसूचना जारी की गई है। इन रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई थी। प्रोफेसर के 47, एसोसिएट प्रोफेसर के 44 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 56 पद भरे जाएंगे। प्रोफेसर के लिए 17 सितंबर, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 18 सितंबर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर है। उम्मीदवार अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

IIIT इलाहाबाद भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड का विवरण जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। सहायक प्रोफेसर ग्रेड-2 के लिए उम्मीदवार को पीएचडी धारक होना अनिवार्य है। वहीं सहायक प्रोफेसर ग्रेड-1 के लिए पीएचडी या एमटेक अनिवार्य किया गया है। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर केवल 1180 रुपए जमा करवाने होंगे। एससी, एसटी के साथ ही पीएच श्रेणी के लिए यह निशुल्क है।

मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयन के बाद उन्हें पद के अनुसार 1 लाख 39 हजार 600 से 2 लाख 20 हजार 200 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटiiita.ac.inपर जाकर लिंक पर क्लिक करें।
- फिर भर्ती पोर्टल पर जाएं और New Application में मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरें।
- अब अपनी आवेदन प्रकिया को पूर्ण करें।
- इसके बाद तय शुल्क जमा करें।
- अब फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# बेसन के पेड़े से बप्पा को करें खुश, इस मिठाई में है इतना दम कि सब पर चढ़ जाएगा इसका रंग #Recipe

# L’Oréal Paris की नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनीं आलिया भट्ट

# जनवरी 2025 में प्रदर्शित होगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, क्या डूबते करियर को मिलेगा सहारा

# IC 814: कंधार हाईजैक के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग

# 2 News : सलमान खान ने चोट के बावजूद शुरू की ‘सिकंदर’ की शूटिंग, कमल हासन के साथ करेंगे एटली की फिल्म में काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com