IDBI : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 56 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Sat, 31 Aug 2024 5:54:25
आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 56 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है। इनमें से 25 रिक्तियां असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड सी के पद के लिए और 31 मैनेजर ग्रेड बी के लिए हैं। जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन सलेक्शन प्रोसेस के लिए चुनी जाएगी, उन्हें ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी। लास्ट डेट 15 सितंबर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएट डिग्री हो। इसके साथ ही उनके पास रिलिवेंट फील्ड में 4 से 7 साल काम करने का अनुभव भी हो। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 से 40 साल होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट को 1000 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं SC/ST उम्मीदवारों को 200 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
मिलेगा इतना वेतन
सलेक्ट होने पर ग्रेड सी पदों के लिए सैलरी 85 हजार से लेकर 1 लाख तक है। मेट्रो सिटीज के लिए ये 1,57,000 रुपए तक है। ग्रेड बी पदों की सैलरी 64 हजार से लेकर 93 हजार रुपए तक है। मेट्रो सिटीज के लिए सैलरी 1,19,000 रुपए तक है।
ऐसे करें आवेदन
- कैंडिडेट सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइटwww.idbibank.inपर विजिट करें।
- इसके बाद करंट ओपनिंग के विकल्प का चयन करें।
- दिए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप चेक करें।
- इसके बाद एप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मांगी गई पूरी जानकारी सही-सही भरें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- कैटेगरीवाइज आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से भर लेने के पश्चात सबमिट करें।
ये भी पढ़े :
# हरियाणा में गोमांस खाने के संदेह में प्रवासी की हत्या, 2 नाबालिगों सहित 5 गिरफ्तार
# पतंजलि के 'शाकाहारी' उत्पाद में मछली का अर्क? रामदेव और केंद्र को कोर्ट का नोटिस
# हेमा पैनल की रिपोर्ट पर मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी: 'मलयालम इंडस्ट्री को बर्बाद मत करो'
# राहुल गांधी 8-10 सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे: सैम पित्रोदा
# माधुरी-श्रीदेवी को एक भी बड़ा रोल ऑफर नहीं हुआ, वे कम प्रतिभाशाली नहीं थीं: जावेद अख्तर