HUDCO : फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल के 66 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

By: Rajesh Mathur Tue, 30 July 2024 5:41:34

HUDCO : फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल के 66 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक और नवरत्न का दर्जा प्राप्त हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) की ओर से फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल के 66 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कंपनी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय द्वारा 27 जुलाई को जारी विज्ञापन के मुताबिक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्किटेक्ट, प्लानिंग, CSR, फाइनेंस, लॉ, HRM, CS और कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन विभागों में फ्रेशर्स की ट्रेनी ऑफिसर के तौर पर भर्ती की जानी है।

इसी प्रकार विभिन्न विभागों में अनुभवी प्रोफेशनल की भी भर्ती की जानी है। इनमें सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्किटेक्ट, CSR), सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पद शामिल हैं। साथ ही फाईनेंस, लॉ, HRM और कम्यूनिकेशन विभागों में भी अनुभवी प्रोफेशनल की भर्ती की जानी है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 11 अगस्त तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या समकक्ष सीजीपीए/ग्रेड होना चाहिए। सलाह दी जाती है कि इन पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 35 से 55 साल के बीच रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी-एनसीएल और EWS उम्मीदवारों को ट्रेनी ऑफिसर पदों पर एप्लाई करने के लिए 1000 रुपए और बाकी सभी पदों के लिए 1500 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और PwBD उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म की कोई फीस नहीं देनी होगी।

इतना मिलेगा वेतन

HUDCO ने फ्रेशर्स की ट्रेनी ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपए के पे-स्केल (E1) के अनुसार मासिक वेतन दिए जाने की घोषणा की गई है। अनुभवी प्रोफेशनल के लिए विज्ञापित पदों हेतु 1 लाख 50 हजार से 3 लाख रुपए के पे-स्केल (E9) के अनुसार मंथली सैलरी निर्धारित की गई है। यदि CTC की बात करें तो अधिकतम 36.9 लाख रुपए सालाना दिया जाएगा, जो कि सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद के लिए रखी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट hudco.org.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक HUDCO भर्ती 2024 पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- अब आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
- अब आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ये भी पढ़े :

# ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक : इस लाजवाब डिश को किसी हालत में न करें मिस, स्वाद-सेहत दोनों में सुपरहिट #Recipe

# मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

# केन्द्र सरकार से मिला पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

# वायनाड भूस्खलन: मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार, सभी सरकारी एजेंसियां बचाव अभियान में शामिल

# वायनाड भूस्खलन: अब तक 73 की मौत, एक कस्बा बह गया, बचाव अभियान जारी, सैकड़ों लोग फंसे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com