GPSC : सहायक इंजीनियर के पदों पर होगी भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया, मिलेगा शानदार वेतन
By: Rajesh Mathur Thu, 15 Aug 2024 5:47:30
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) की ओर से सहायक इंजीनियर (AE), क्लास-2, गांधीनगर नगर निगम क्लास-2 की भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त तक इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://gpsc.gujarat.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विस्तृत सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास भारत में केंद्रीय या राज्य अधिनियम द्वारा उसके तहत स्थापित या निगमित किसी भी विश्वविद्यालय या अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत मान्यता प्राप्त या डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किसी शैक्षणिक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही निर्धारित कंप्यूटर एप्लीकेशन का बुनियादी ज्ञान के साथ गुजराती और हिंदी भाषा का ज्ञान आवश्यक है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।
मिलेगा इतना वेतन
सहायक अभियंता के पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को जीएमसी सेवा में 44900 से 142400 रुपए का वेतनमान देय होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://gpsc.gujarat.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर जीपीएससी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण जमा करें।
- अपना पंजीकरण कर आवेदन जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़े :
# मूंगदाल के लड्डू : इस स्वादिष्ट मिठाई के दीवाने होते हैं हर उम्र के लोग, बनाकर जरूर देखें #Recipe
# कोलकाता बलात्कार मामले में ममता बनर्जी करेंगी विरोध प्रदर्शन, 18 अगस्त तक CBI जांच पूरी करने की मांग
# IFFM 2024 में होगा विक्रांत मैसी अभिनीत नेटफ्लिक्स क्राइम-थ्रिलर 'सेक्टर 36' का वर्ल्ड प्रीमियर