BOB की ओर से की जाएगी 592 पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Fri, 01 Nov 2024 5:58:52

BOB की ओर से की जाएगी 592 पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अनुबंध के आधार पर विभिन्न विभागों में मानव संसाधन के पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 17 नवंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 592 पदों को भरना है।

वित्त : 1
एमएसएमई बैंकिंग : 140
डिजिटल समूह : 139
प्राप्य प्रबंधन : 202
सूचना प्रौद्योगिकी : 31
कॉर्पोरेट एवं संस्थागत ऋण : 79

ये है शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 01 से 12 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

ये है आयु सीमा

भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22-33 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र 28-50 वर्ष पदानुसार है। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी/महिला श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए यह राशि 100 रुपए तय की गई है। यह एक गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग पर आधारित है। फिर इन उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा। इन्हें भारत में इसके किसी भी कार्यालय/शाखा में रखा जाएगा। उम्मीदवार को अनुबंध के आधार पर 03 वर्ष की अवधि या 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया जाएगा और बाद में इसे 01 वर्ष के लिए हर साल इस तरह से नवीनीकृत किया जा सकता है कि कुल जुड़ाव अवधि 05 वर्ष से अधिक नहीं हो, जो बैंक के विवेक पर संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन है।

ये भी पढ़े :

# NIT जालंधर : 132 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को जाननी चाहिए ये बातें

# गोवर्धन पूजा : भगवान को लगाएं अन्नकूट की सब्जी का प्रसाद, सबकी जुबान पर चढ़ जाता है इसका स्वाद #Recipe

# 2 News : दिवाली पर पिता की याद में भावुक हुईं अंकिता, अमिताभ की इन बातों से लग रहीं अभिषेक के तलाक की अटकलें

# बॉलीवुड में भी दिखी दिवाली की धूम, परिणीति-सोनाक्षी सहित इन सितारों ने दिखाई जश्न की झलक, दीं शुभकामनाएं

# गैरी कर्स्टन के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में समय से पहले बाहर निकलने पर PCB अध्यक्ष नकवी बोले, 'अपना अनुबंध तोड़ दिया'

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com